[nextpage title=”video” ]
यूपी के मुरादाबाद जिले में विपक्षी दल के नारे लगाने से नाराज सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक ने दर्जनों समर्थकों के साथ घरों मे घुसकर की महिलाओं से मारपीट की।
- ग्रामीणों का आरोप है कि इस सपाई गुंडे ने हवाई फायरिंग कर घरों में तोड़फोड़ कर दहशत मचाई।
- इससे नाराज ग्रामीण पलायन करने को तो मजबूर हैं ही बल्कि उन्होंने विधान सभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करने का मन बना लिया है।
- पीड़ित लोगों ने सीएम अखिलेश यादव से न्याय के की गुहार लगाते हुए सपा प्रत्याशी पर कार्रवाई की मांग की है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
चौंकाने वाली हुई घटना
https://youtu.be/yICT3r7Q49Q
- मुरादाबाद जिले के 26 विधानसभा क्षेत्र ठाकुरद्वारा से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक नबाव जान खां के आतंक की तस्वीरें सामने निकल कर आयीं है वह बेहद चौंकाने वाली हैं।
- ग्रामीणों ने दर्द बयां करते हुए कहा कि उनका दोष सिर्फ इतना था कि गांव के कुछ बच्चों ने उस वक़्त विधायक के विपक्षी दल के प्रत्याशी के नारे लगा दिए थे।
- जब सपा प्रत्याशी गांव मे अपना प्रचार कर रहा था।
- ग्रामीणों की मानें तो इसी से बौखलाए सपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने ग्रामीणों के घरों पर पहले तो पथराव किया और बाद मे तोड़फोड़ करते हुऐ महिलाओं के साथ मारपीट भी की।
- बिधायक की इस हरकत से सहमे गांव वाले पलायन करने की चेतावनी दे रहे हैं।
पुलिस ने शांत कराया मामला
- ग्राम प्रधान शीशपाल उनके पिता श्यामलाल, पीड़ित महिला कोमल देवी देवी ने बताया कि गांव में सपा प्रत्याशी की इस हरकत के बाद ग्रामीण एक जुट हो गऐ।
- इसके बाद सपा प्रत्याशी गांव से खिसक लिया। गांव में हंगामा कर रहे ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर मामला शांत कराया।
- ग्राम प्रधान ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि यदि पूर्व विधायक व उसके समर्थकों पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बताते चलें कि विधानसभा क्षेत्र मे 15 फरवरी को मतदान होने हैं।
- फिलहाल इस पूरे मामले में सीओ ठाकुरद्वारा कालू सिंह का कहना है कि विधायक नबाब जान का सत्ती खेड़ा ग्राम में जनसंपर्क करने का प्रोग्राम था।
- जब विधायक जनसंपर्क करने के बाद बापस लौट रहे थे तो किसी ने उन पर हुटिंग की।
- इस बजह से विधायक और उनके साथ गाड़ी में मौजूद समर्थक उन लोगो को भगाने के लिए उतरे तो उन पर किसी ने पथराव कर दिया।
- हालाकि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aerial firing
#caused Dsht
#firing ki
#forcing villagers to flee
#former MLA
#Moradabad district
#Nawab Jaan Khan
#sabotage
#sapa candidate ne mahilaon ko peera
#SP Candidate
#SP MLA
#women beaten
#गुर्गों के साथ
#ग्रामीण पलायन करने को मजबूर
#घर में घुसकर महिलाओं को पीटा
#तोड़फोड़
#नबाव जान खां
#पूर्व विधायक
#मचाई दशहत
#मुरादाबाद जिला
#सपा प्रत्याशी
#सपा विधायक
#हवाई फायरिंग
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.