[nextpage title=”self immolation” ]
समाजवादी पार्टी सरकार में नेताओं के साथ उनके रिस्तेदारों की भी गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बदायूं जिले का प्रकाश में आया है यहां सपा सरकार के राज्यमंत्री के रिस्तेदार ने एक नाबालिग का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बेटी के अपहरण को पांच महीने बीत गए लेकिन सत्ता पक्ष के भय से पुलिस मुकदमा होने के बाद भी न तो लड़की बरामद कर रही है और न ही अभियुक्त को पकड़ रही है।
आत्मदाह करने लखनऊ पहुंचा परिवार
- नतीजन पीड़ित परिवार आत्मदाह करने के लिए गुरुवार सुबह राजधानी के विधान सभा के सामने पहुंचा।
- पीड़ित परिवार इससे पहले वह अपने ऊपर तेल उड़ेल पता लेकिन विधान सभा के आस-पास के इलाके में संकटमोचन की तरह पैनी नजर रखने वाली महिला सिपाही शिवकुमारी ने उसे दबोच लिया।
- महिला के पति ने माचिस जला ली थी लेकिन एक मीडियाकर्मी ने माचिस छीनकर उसकी जान बचा ली।
- सूचना मिलते ही दारुलशफा चौकी इंचार्ज संजय कुमार गुप्ता और सिपाही पहुंच गए और उन्हें हिरासत में ले लिया।
- पुलिस ने हजरतगंज कोतवाली में पीड़ितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”self immolation” ]
यह है पूरा मामला
https://www.youtube.com/watch?v=J0oBIrlsGts&feature=youtu.be
- बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव का रहने वाले राजवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ग्राम विकास ओमकार सिंह यादव के पुत्र बृजेश यादव जिला अध्यक्ष को-ऑपरेटिव बैंक बदायूं के रिश्तेदार ओमवीर सिंह यादव अध्यक्ष सपा विधानसभा बदायूं के भांजे धीरपाल यादव पुत्र चोब सिंह ने 5 महीने पूर्व 13 अगस्त 2016 को उसकी नाबालिक बेटी पूनम यादव का अपहरण कर लिया था।
- आरोपी ने मारुती कार में उसकी बेटी का अपहरण किया।
- इस संबंध में पीड़ित ने अपराध संख्या 320/2016 बनाम धीरपाल आदि के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी के तहत थाना मूसाझाग बदायूं में केस दर्ज करवाया था।
- लेकिन सत्ता पक्ष के भय से पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
- इससे आहत होकर पीड़ित राजवीर सिंह अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी पूजा यादव के साथ आत्मदाह करने पहुंचा।
- फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#assembly
#attempt
#attempted self-immolation
#Brijesh Yadav
#Budaun
#Cooperative bank
#Dhirpal Yadav
#doughter
#Family
#Hazratganj
#husband
#kerosene
#lucknow
#near vidhan sabha
#Omkar Singh Yadav
#Omvir Singh Yadav
#President
#Rural Development
#self immolation
#SP
#stirred
#the girl's abduction assembly
#Video
#wife
#अध्यक्ष
#आत्मदाह का प्रयास
#ओमकार सिंह यादव
#ओमवीर सिंह यादव
#को-ऑपरेटिव बैंक
#ग्राम विकास
#धीरपाल यादव
#परिवार
#बदायूं
#बृजेश यादव
#मिट्टी का तेल
#राज्यमंत्री
#लड़की का अपहरण State Minister
#विधान सभा
#विधानसभा
#वीडियो
#सपा
#हड़कंप
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.