उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित SRS मॉल की पॉपकार्न शॉप में बीती रात जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई. दरअसल मॉल की पॉपकार्न शॉप में कल कुछ वकील और उनके साथी पहुंचे थे. इस दौरान पॉपकार्न खरीदने गए वकीलों और शॉप मालिक के बीच विवाद शुरू हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया की दोनों में जमकर मारपीट हो गई.
https://youtu.be/8ZpQFB_H9nQ
ये भी पढ़ें :छात्रों ने कैंडल जलाकर दी BRD में मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि!
कार्रवाई की मांग पर वकीलों किया एसएसपी कार्यालय का घेराव-
- गोमती नगर के एसआरएस मॉल में बीती रात कुछ वकील संजय मिश्रा और उनके साथी पॉपकार्न खरीदने पहुंचे.
- इस दौरान पॉपकार्न खरीदने गए वकीलों और शॉप मालिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें :गरीब माँ के बटे की मदद के लिए योगी सरकार ने बढ़ाया हाथ!
- विवाद के दौरान हाथापाई तक बढ़ गई.
- जिसके बाद वकीलों और उनके साथियों ने गुंडई करते हुए पॉपकार्न शॉप में जमकर तोड़फोड़ कर दी.
- इसके साथ ही वकीलों और उनके साथियों ने पॉपकार्न शॉप मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें :तलाकशुदा महिलाओं के बच्चों के दी जाए रोज़गार परक ट्रेनिंग-शाइस्ता
- सूचना मिलने पर थाना गोमतीनगर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर करवाई की.
- लेकिन कार्रवाई से नाराज़ आरोपी वकील संजय मिश्रा और साथियो के साथ एसएसपी कार्यालय का घेराव किया.
- इस दौरान दरोगा और शॉप मालिक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की गई.
ये भी पढ़ें :लखनऊ में सिर्फ इन सात लोगों के पास है गाय पालने का लाइसेंस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें