उत्तर प्रदेश में जहाँ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीँ राजधानी लखनऊ भी इन दिनों अपराधियों का अड्डा बनती जा रही है. यहाँ कभी भी किसी भी वक़्त वारदात को अंजाम दिया जा सकता है.

  • ताज़ा मामला इंदिरानगर इलाके का है जहाँ रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने स्वयंसेवक विशाखा शुक्ला के घर में घुसने की कोशिश की.
  • लेकिन गली के वफादार बेजुबानों ने  (कुत्ता) बदमाशों पर हमला बोल दिया.
  • इससे बदमाशों ने एक कुत्ते की टांग तोड़ दी.
  • फिर भी उसका हौसला कम नहीं हुआ.
  • बदमाशों के इस हमले में एक जानवर को बहुत गहरी चोटें भी आईं लेकिन इसके बावजूद इस डॉग ने लूट की घटना को अपनी जान पर खेल कर नाकाम कर दिया.

https://youtu.be/GLTivxM8Rew

बेज़ुबान ने जान पर खेलकर रोकी लूट

  • कौन कहता है कि गली के आवारा कुत्ते वफादार नहीं होते.
  • जबकि सच्चाई ये है कि गली में घूमने वाले ये बेज़ुबान भी आप के द्वारा खिलाई गई रोटी या कुछ बिस्कुट के बदले अपनी जान दांव पर लगाने से भी बाज़ नहीं आते.
  • ऐसा ही एक मामला राजधानी के इंदिरानगर क्षेत्र में देखने को मिला.
  • यहाँ स्वयंसेवक विशाखा शुक्ला अपने तीन पालतू कुत्तों और नौकरानी के साथ रहती हैं.
  • विशाखा दिन में दो बार रोज़ गली के आवारा कुत्तों को बिस्कुट खिलाती हैं.
  • रविवार रात को विशाखा मूवी देखने गई हुई थीं.
  • इस दौरान उनके घर कुछ लुटेरे लूट की नियत से पहुंचे.
  • लुटेरे ने विशाखा के घर के मैं गेट का ताला तोड़ दिया.
  • इस दौरान गली के कुतों ने उसपर हमला बोल दिया.
  • गली के कुत्तों द्वारा किये गए इस हमले का जवाब लुटेरों ने डंडे और चाकू से दिया.
  • बदमाशों के इस हमले से एक कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया.
  • यहाँ तक कि उसके एक पैर की हड्डी भी टूट गई.
  • लेकिन इसके बावजूद इन कुत्तों ने लुटेरे को खदेड़ दिया.
  • इससे लूट की बड़ी घटना घटित होने से बच गई.
  • यह यह पूरा घटनाक्रम विशाखा के पड़ोसियों द्वारा देखा गया जिसमें एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल थे.
  • जिन्होंने घटना को देख कर पुलिस को बुलाया था.
  • विशाखा का कहना है कि उनकी पूरी कॉलोनी अब भारतीय कुत्तों को अपनाना चाहती है.
  • साथ ही वो सभी अब स्ट्रीट डॉग्स को खिलाना चाहते हैं.

तो क्या IAS अनुराग की मौत रात में ही हुई? सवाल कई, मगर जवाब लापता!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें