यूपी के मुरादाबाद जिले में बच्चों को स्कूल में छोड़ने जा रही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान चीख पुकार मच गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। (suryansh public school)

moradabad school bus accident

वीडियो: आगरा विवि छात्रसंघ चुनाव में संग्राम, पथराव और लाठीचार्ज

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे बच्चों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
  • यहां से डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
  • इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी थी।
  • उन्होंने बताया कि घायल सभी बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच है, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। (suryansh public school)
  • बच्चों को उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है।

moradabad school bus accident

बलिया में एक्सीडेंट के बाद डॉयल 100 की गाड़ी फूंकी

हादसे के वक्त बस में थे केवल 3 बच्चे

  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुरादाबाद जिले में आज सुबह सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गयी।
  • गनीमत ये रही की हादसे के वक़्त बस में सिर्फ तीन छात्र ही मौजूद थे।
  • जिनमे दो बस मालिक के बेटे और एक बस ड्राईवर का बेटा था।
  • तीनो को मामूली चोट आई है।
  • बस (UP 21 N 2869) सूर्यांश पब्लिक स्कूल की थी जो बच्चो को लेने जा रही थी।
  • घटना कटघर थाना इलाके में प्रभात मार्किट पुल पर हुई।
  • बस के ड्राइवर सोमवीर के मुताबिक, सामने से आ रही रोडवेज बस से बचने के लिए उसने अपनी बस के ब्रेक लगाये तो बस का एक्सिल टूट गया और बस बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी।
  • स्कूल बस पलट जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और हाइवे पर जाम लग गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को उठाया।
  • तब जाकर घंटों बाद जाम से मुक्ति मिल सकी। (suryansh public school)

https://youtu.be/IIMAjjLtGZc

मिर्जापुर: आग की लपटों में जिंदा जली महिला, दो बच्चे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें