यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार सुबह तड़के लेखपाल के घर के बाहर बने चबूतरे पर टाइम बम (suspected time bomb) मिलने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिये। सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। पुलिस व बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पंहुची। टीम का कहना है कि टाइम बम बनाने की प्रक्रिया पूरी की गयी है। यह जांच का विषय है कि उसके अंदर क्या विस्फोटक है या नहीं। कानपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।
वीडियो: छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद हुई शिक्षक की चप्पलों से धुनाई
क्या है पूरा मामला?
- जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइल गंज सानी निवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामचन्द्र वर्मा की पत्नी उर्मिला ने अपने चबूतरे पर बम रखा देखा।
- उन्होंने इसकी सूचना अपने लेखपाल पुत्र रविन्द्र वर्मा को दी।
- रविन्द्र ने 100 नंबर डॉयल कर पुलिस को सूचित कर दिया।
- सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाल अनूप निगम फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये।
- लेखपाल के चबूतरे पर बम होने की सूचना क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी।
- जिसके बाद मौके पर सैकड़ो लोग एकत्रित हो गये। कोतवाल ने मौके एंटी सर्वे टीम को बुलाया।
- जिसके बाद टीम के प्रभारी कोमल यादव अपने साथी अमित व धर्मेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पंहुचे।
- उन्होंने टाइम बम की जाँच की। बम को लाल रंग के टेप से लपेटा गया था।
- उसके ऊपर एक घड़ी भी लगी थी।
लखनऊ में हॉस्टल से दो लड़कियां गायब, मचा हड़कंप
तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
- कोमल सिंह का कहना है कि टाइम बम बनाने की जो प्रक्रिया होती है वह पूरी कर के बम तैयार किया गया है।
- उन्होंने बताया कि कानपुर से बम डिफ्यूज दस्ते को बुलाया गया है।
- बीडीएस की जांच के बाद ही उसकी छमता का पता चल सकेगा।
- सुरक्षा के लिहाज से बम के आस-पास पानी के ड्रम भरकर रख दिये गये।
- मजे की बात यह है कि बम मिलने के तीन घंटे बाद भी पुलिस का आला अधिकारी मौके पर नहीं आये।
- शहर कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि जांच चल रही है।
- आला अधिकारियों (suspected time bomb) को अवगत करा दिया गया है।
CBI की दबिश में व्यापारी ने छत से लगाई छलांग, मौत
https://youtu.be/LA96mOphleo