[nextpage title=”swachh bharat abhiyan” ]
प्रधानमंत्री की ‘स्वच्छ भारत अभियान’ योजना का असर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम की कुर्सी जैसे ही आदियत्यनाथ योगी ने संभाली वैसे ही दिखने लगा है। यूपी में सभी विभागों में साफ सफाई खूब जा रही है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”swachh bharat abhiyan” ]
विद्युत भंडार केंद्र में ली गई सफाई की शपथ
https://youtu.be/vBfWLORdsNc
- राजधानी के सीतापुर रोड स्थित अहिबरन पुर विद्युत भंडार केंद्र (लेसा) में बिजली विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ कार्यलाय की साफ-सफाई की।
- इस दौरान वर्षों से धूल फांक रही फाइलें कार्यलाय की गंदगी सहित कूड़ा हटाकर भंडारकेंद्र को व्यवस्थित किया गया।
- इसके बाद अधिशाषी अभियंता (ईई) आरएस यादव, सहायक अभियंता (स्टोर लखनऊ) सौमिल सिन्हा, लेसा वर्कशॉप लखनऊ के जेई महेंद्र कुमार, सहायक भंडारी अनिल कुमार पासवान, सुमन प्रकाश सिंह रंजीत कुमार, तुलसी प्रसाद, योगेश कुमार सिंह, विनोद कुमार, भिरगू, राहुल सुबोध, प्रदीप राम प्रसाद, मौजूद रहे।
- यह अभियान चिनहट, तालकटोरा, हरदोई, सीतापुर, सहित सभी विद्युत उपकेंद्रों और भंडारण केंद्रों पर चलाया गया।
मंत्री तक कर रहे सफाई
- उत्तर प्रदेश में जो कामचोर अधिकारी और कर्मचारी कभी फाइलों से धूल साफ नहीं करते थे जो पुलिस सही ढंग से काम तक नहीं करती थी वही योगी राज शुरू होते ही हाथों में झाड़ू पकड़कर थानों की सफाई करती दिखने लगी है।
- योगी सरकार में मंत्री तो दूर डिप्टी सीएम तक साफ-सफाई कर रहे हैं।
- इन जिम्मेदारों ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
[/nextpage]