उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री व ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को परिवहन मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ऊंचनीच और आपसी भेदभाव को मिटाते हुए एकता का परिचय देते हुए सभी कर्मचारियों जमीन में बैठकर खिचड़ी खाई।
जमीन में सबके साथ बैठकर खाई खिचड़ी
- बता दें कि कैसरबाग डिपो कार्यशाला में अंबेडकर की 126वीं जयंती पर एक खिचड़ीभोज का आयोजन किया गया था।
- इस इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री व ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भी आमंत्रित किया गया था।
- मंत्री ने जब वर्कशॉप के कर्मचारियों के साथ में बैठकर खिचड़ी खाई तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा।
- कार्यक्रम में मंत्री के साथ आरएम एके सिंह, एआरएम अमरनाथ सहाय सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
- खिचड़ीभोज के दौरान मंत्री ने कहा कि सीएम योगी का निर्देश है कि प्रदेश में आपसी भेदभाव को मिटाना है।
- प्रधानमंत्री अरु उनकी मंशा के अनुरूप ही सभी मंत्री और अधिकारी काम कर रहे हैं।
- यूपी की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान हो इसलिए ‘सबका साथ और सबका विकास’ की तर्ज पर ही काम करना होगा।
महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां होंगी बंद
- बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी।
- इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना साकार हो रहा है।
- सबको छत देने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना पर जल्द काम शुरू होगा।
- योगी ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर स्कूल बंद करने की परंपरा भी खत्म की जाएगी।
- इन छुट्टियों पर स्कूल कॉलेज में एक से दो घंटे का विशेष कार्यक्रम कर बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जाये तो यह बहुत ही बेहतर होगा।
- उन्होंने बाबा साहब के जीवन के संघर्षों पर सभी को चलने की भी बात कही।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
https://youtu.be/1D5VIAt0vPI