उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में छुट्टा इतनी भयंकर गर्मी में भूखे-प्यासे घूम रहीं करीब एक करोड़ गायों के पुरनर्वास और उनके संरक्षण के लिए बुंदेली समाज और रोटी बैंक के संयोजक तारा पाटकार (Tara Patkar) अपने दो साथियों के साथ तपती दोपहरी में नंगे पैर पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं।
- उन्होंने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर इस यात्रा की शुरुआत गोरखनाथ तपोभूमि से शुरू की है।
- यह यात्रा 600 किलोमीटर का मार्ग तय करने के बाद गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर पर संपन्न होगी।
ये भी पढ़ें- अब अलीगंज में युवक की पीट-पीटकर हत्या!
गोरखनाथ तपोभूमि से शुरू हुई पदयात्रा
- तारा पाटकार ने बताया कि बुंदेलखंड में करीब एक करोड़ गायें खुले में (छुट्टा) घूम रहीं हैं।
- यह गायें भयंकर गर्मी में भूखी-प्यासी घूम रहीं हैं।
- इनको रहने और बैठने तक की व्यवस्था नहीं है।
- गायों की बदहाली देखकर वह अपने सहयोगी सामजसेवी जसवंत सिंह सेंगर और दीपक पचौरी के साथ पदयात्रा पर निकले।
- यह पदयात्रा गोरखनाथ तपोभूमि से शुरू हुई है जो महोबा से चलकर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जाकर (करीब 600 किमी) समाप्त होगी।
ये भी पढ़ें- वीडियो: प्यार के लिए प्रेमी जोड़े ने गोमती में कूदकर की जान देने की कोशिश!
पहली रोटी गाय और दूसरी भूखे के लिए निकालें
- उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में पहले से एक परंपरा चली आई है।
- इस परंपरा के तहत पहली रोटी गाय के लिए और दूसरी रोटी भूखे के लिए निकाली जाती है।
- यह परंपरा अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है।
- इसलिए वह पदयात्रा के दौरान पड़ने वाले गावों में रूककर ग्रामीणों को जागरूक कर शपथ भी दिला रहे हैं।
- क्योकि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पुरखों से चली आ रही परंपरा को लोग ना भूलें और इसे लगातार आगे बढ़ाएं।
- ताकि प्रदेश की अगर 22 करोड़ जनता अगर एक-एक रोटी गायों के नाम से निकलेगी तो लाखों गायों के पेट की भूख मिट जायेगी।
- इस नेक काम से काफी पुण्य मिलेगा।
- इस अभियान के तहत एक करोड़ लोगों को शपथ दिलाने का भी लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें- वीडियो: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, मची भगदड़!
भूखों को रोटी भी पहुंचता है रोटी बैंक
- तारा पाटकार ने पिछले साल बुदेंलखंड के भूखे लोगों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए देश का पहला रोटी बैंक शुरू किया।
- इस बैंक को तीन दर्जन से अधिक युवा संचालित कर रहे हैं।
- संगठन इस मुहिम के जरिये रेलवे और बस स्टेशनों पर भिखारियों और गरीबों को खाना उपलब्ध करा रहा है।
- इस रोटी बैंक में काम कर रहे लोग घरों से रोटी इकठ्ठा करके गरीबों को खाना देते हैं।
ये भी पढ़ें- शहीद के पिता बोले- नहीं होना चाहिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच!
https://youtu.be/kfGeXAQjlcA
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें