अभी पिछले दिनों राजधानी के पीजीआई (class two student) थाना क्षेत्र एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्र को एक अध्यापिका ने कई थप्पड़ जड़ दिए थे। मामला मीडिया में आने के बाद स्कूल प्रशासन ने फौरन टीचर को निकाल दिया और पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। लेकिन इन सबके बावजूद शिक्षकों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
महराजगंज में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 7 की मौत
- ताजा मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है।
- यहां एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने कक्षा दो के छात्र को सवाल का जबाव ना दे पाने से क्रोधित होकर उसे जमीन पर उठाकर पटक दिया।
- छात्र के परिजनों का आरोप है कि हेडमास्टर ने भी बेटे को लात-घूसों से खूब पीटा।
- इसकी शिकायत लेकर जब वह विद्यालय गए तो शिक्षकों ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया।
- वहीं जब पुलिस से लिखित शिकायत की तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया।
- आरोप है कि बीट इंचार्ज ने कहा कि लड़ाई में कुछ नहीं रखा है, फालतू के चक्कर में ना पड़ो मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
कैमरामैन को लहूलुहान करने वाला निकला कमिश्नर का ड्राइवर, गिरफ्तार
जमीन पर पटक लात घूसों से मारा
- जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गंगाना निवासी संतराम पुत्र मेढ़ेलाल ने पुलिस को तहरीर दी है।
- तहरीर के अनुसार, पीड़ित अनुसूचित जाति का सदस्य है।
- जिसकी उपजाति पासी है।
- पीड़ित का लड़का अजय प्राथमिक विद्यालय गोदियाना विकास खंड मोहनलालगंज में सत्र 2017-18 में कक्षा 2 का नियमित छात्र है।
- आरोप है पिछली 6 सितंबर 2017 को पीड़ित का बेटा स्कूल में पढ़ने गया था।
- कक्षा में अध्यापक के द्वारा सवाल पूछने पर उसका उत्तर न दे पाने के कारण सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार ने पीड़ित को उठाकर पटक दिया और लात घूसों से मारा पीटा।
- आरोप है उसके बाद हेड मास्टर सुमीरा ने भी मारा पीटा और स्कूल से भगा दिया।
- इससे छात्र के शरीर में काफी अंदरूनी चोटेंआईं हैं और बेटे का दायां हाथ भी टूट गया।
सीएम हस्ताक्षर मामले में 29.50 लाख खर्च आरटीआई में हुआ खुलासा
आरोपी बोले-मेरी मुट्ठी में है पुलिस
- पीड़ित जब इसकी शिकायत लेकर विद्यालय पहुंचा तो हेड मास्टर सुमीरा, सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार, उदय भान सिंह, शिक्षा मित्र ने पीड़ित को जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर स्कूल से भगा दिया।
- इस दौरान दबंग शिक्षकों ने कहा कि अब दुबारा ने तो तुम और ना हीं तुम्हारा लड़का स्कूल में दिखाई पड़े।
- वरना अभी तो कम (class two student) मारा है, दोबारा आओगे तो हाथ-पैर तोड़ कर भेज दूंगा।
- पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने कहा कि तुमको जहां जाना है जाओ, थाना पुलिस मेरे मुट्ठी में है।
- जिधर चाहूंगा उधर मोड़ दूंगा।
- पीड़ित ने बताया कि विपक्षीगण दबंग व्यक्ति हैं।
- ऐसी स्थिति में उसे और उसके लड़के को जान माल का खतरा है।
- इसलिए पीड़ित ने सुरक्षा की मांग की है।
नौकर ने साथियों के साथ मिलकर लूटी थी 73 किलो चांदी, दो गिरफ्तार
जिम्मेदारों ने दिया झूठा बयान
- आरोप है कि पीड़ित शुक्रवार लिखित तहरीर लेकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया।
- पीड़ित के अनुसार पुलिस ने पहले जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
- वहीं थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि पीड़ित के लड़के ने बयान दिया है कि उसकी गिरने से चोट लगी है।
- फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- जबकि पीड़ित का कहना है कि (class two student) पुलिस लड़ाई ना लड़ने की बात कह रही है और मुकदमा नहीं लिख रही है।
अलीगढ़: सिलेंडर विस्फोट में दो भाईयों की मौत, 8 घायल
https://youtu.be/OohrMjdKVMk