[nextpage title=”Video traffic handle by chield ” ]
पुलिस विभाग चाहें लाख कोशिश कर ले लेकिन लापरवाह वर्दीधारी सुधरने वाले नहीं। पिछले दिनों uttarpradesh.org ने ट्रैफिक पुलिस की वसूली के कारनामें उजागर किये तो तीन सिपाही और चार होमगार्डों पर गाज गिरी। कार्रवाई होने के बावजूद सिपाही सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ सरकार बालश्रम रोकने के लिए अभियान चला रही है तो कानून के रखवाले वर्दीधारी डंके की चोट पर बच्चों से मेहनत करवा रहे हैं। ताजा मामला दुबग्गा स्थित कानपुर रोड बाईपास का है। यहां वन विभाग की चौकी के पास दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन यहां ड्यूटी पर लगे सिपाही खुद तो कुर्सी डालकर शिकार की तलाश में रहते हैं और ट्रैफिक संभालता है एक मासूम बच्चा। अब सवाल उठता है अगर कोई बच्चे के साथ हादसा हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? यह किसी के पास जबाव नहीं है। यह वीडियो शनिवार को जाम में फंसे एक जागरूक नागरिक ने मोबाईल में कैद किया।
अगले पेज पर देखिये वीडियो कैसे ट्रैफिक संभालता बच्चा कुर्सी पर बैठे सिपाही:
[/nextpage]
[nextpage title=”Video traffic handle by chield ” ]
https://www.youtube.com/watch?v=9E5WFQWEASc&feature=youtu.be
[/nextpage]