यूपी के हापुड़ जिले के हापुड़ रेलवे स्टेशन (train driver) क्षेत्र के असौड़ा मानव रहित ट्रेक के नीचे करीब 5 फीट मिट्टी धंसने से रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मंच गया है। इतना ही नहीं रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी धंसने के कारण करीब 30 मिनट तक पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही।
यूपी पुलिस ने 35 दिन में किये 8 एनकाउंटर, 50 से अधिक अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
- ये रेल हादसा ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया।
- ड्राइवर ने जैसे ही मिट्टी धंसी देखी उसने ट्रेन को पहले ही रोक दिया।
- जब खेतों पर जा रहे ग्रामीणों देखा कि ट्रेन खड़ी है और मिट्टी भी धसी पड़ी है तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ट्रैक की मरम्मत करने में जुट गए।
- इसके काफी देर बात ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
भाजपा नेता रामनरेश कटारा खेल रहे जुआ, वीडियो वायरल
तेज बारिश के चलते धंसी मिट्टी
- जानकारी के अनुसार, बीती देर रात हुई बारिश के कारण असौड़ा मानव रहित रेलवे ट्रेक के नीचे से करीब 5 फीट तक मिट्टी अचानक धंस गयी।
- जिसकी वजह से खुर्जा पैसेंजर ट्रेन करीब 30 से 40 मिनट तक खड़ी रही।
- पास के खेत पर काम कर रहे किसान की नजर खड़ी ट्रेन पर पड़ी तो उसने देखा कि ट्रेन खड़ी हुई है।
- ट्रेन के नीचे से करीब 5 फीट तक मिटटी धंसी हुई है।
- मिटटी धंसी देखकर किसान ने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों को दी।
- जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों में हंड़कंप मच गया।
- रेलवे विभाग के अधिकारी रेलवे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और मरम्मत का काम शुरू कर दिया।
- बता दें कि कल भी थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में इसी वजह से ट्रेन हादसा होने से बचा है।
- लेकिन फिर भी हापुड़ का लापरवाह रेलवे विभाग आँखे बंद किये बैठा है।
- अब देखना ये होगा कि क्या किसी बड़ी घटना को कराने की फिराक में तो नहीं है हापुड़ का रेलवे विभाग, ये तो आने (train driver) वाला वक्त ही बताएगा।
बदमाश महेश राय से UP बिहार STF कर रही पूछताछ
https://youtu.be/pMeZ0aAGYqQ