राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित नरही में एक कपड़े की गोदाम में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार की देर रात लगी आग में दो मजदूरों के जिंदा जलने की सूचना है। आग लगने से कपड़ा गोदाम धू-धू कर जल गया। लेकिन घनी बस्ती होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। (people burn alive)

फिर लखनऊ में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने दिखाई ताकत

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
  • लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।
  • दो लोगों के जिंदा जलने की खबर पुलिस को शनिवार सुबह हुई।
  • फ़िलहाल मरने वालों की पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है।

यूपी में 22 नवंबर से होंगे निकाय चुनाव, एक दिसंबर को मतगणना

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • पुलिस के मुताबिक, नरही के रामतीर्थ मार्ग स्थित हीरा होजरी में आग लगी थी।
  • हीरा होजरी के स्कूलों के ड्रेस बनाने का काम होता है।
  • हजरतगंज में नरही मेन बाजार पर हीरा लाल कुकरेजा का दुकान और गोदाम है।
  • यहां तीसरी मंजिल पर गोदाम में आग लग गई।
  • 3 मंजिल पर स्कूल के ड्रेस का गोदाम था और नीचे शोरूम स्थित है।
  • कंट्रोल रूम पर शुक्रवार की रात करीब 01:25 बजे कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली।
  • इस पद दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं।
  • जब तक अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
  • आग लगने से पूरा गोदाम धू-धू कर जल गया। (people burn alive)

आरटीआई: 08 वर्षों में एनईआर में ट्रेन दुर्घटना में 250 मृत, 283 घायल

  • बताया जा रहा है कि गोदाम में सो रहे दो मजदूर भी जिंदा जल गए।
  • आग लगने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और लोग भागते नजर आये।
  • पुलिस के अनुसार हजरतगंज फायर स्टेशन से 4 गाड़ियां और दो अन्य फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाईं गईं।
  • 6 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
  • आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। (people burn alive)
  • फ़िलहाल पुलिस मृतकों के नाम पता लगाने की कोशिश कर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

https://youtu.be/dbCrehJbGmk

वीडियो: सीएम आवास में तमंचा लेकर घुसने के प्रयास में युवक गिरफ्तार

इनकी हुई जलकर मौत

  • मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दुकान बंद होने के बाद सीतापुर जिले के रामपुर निवासी उनका सिलाई कारीगर राधेश्‍याम (50) और बाराबंकी जिले के जहांगीरा बाद निवासी कपड़ा प्रेस करने वाला अनिल (25) दुकान के ऊपरी हिस्‍से में सोने चले गए। (people burn alive)
  • रात एक बजे के बाद दूसरी मंजिल से लपटे और धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी हीरालाल कुकरेजा को दी।
  • जबकि हीरालाल की बेटी ने आग की सूचना फॉयर ब्रिगेड को दी।
  • रात करीब डेढ़ बजे दुकान मालिक और हजरतगंज एफएसओ और फॉयर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची।

कपड़ों के ढेर से बिगड़ा मामला

  • कपड़ों के तेजी से जलने के चलते आग तब तक बेकाबू हो चुकी थी।
  • देखते ही देखते आग ने तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
  • मानकों को दरकिनार कर बनाए गए गोदाम की संकरी सीढ़ियों पर रखे कपड़ों में आग पकड़ने के चलते कई घंटे बाद बिल्डिंग में दाखिल हुए फॉयर ब्रिगेड के जवानों को बुरी तरह से जली अवस्‍था में अनिल और राधेश्‍याम की लाश मिली।

कल ही छुट्टी से लौटा था धनश्‍याम

  • हीरा कुकरेजा के बेटे चंदन कुकरेजा ने बताया कि दोनों कर्मचारी अमूमन यहां नहीं सोते थे।
  • राधेश्‍याम छठ पूजा की छुट्टी के बाद कल ही काम पर लौटा था, जबकि अनिल भी उनकी मल्‍लौहर स्थित स्‍कूल ड्रेस बनाने वाली दूसरी फैक्‍ट्री में अपनी पत्‍नी के साथ काम करता था।
  • आजकल काम ज्‍यादा होने के चलते वह नरही आया था।
  • इस संबंच में थाना प्रभारी हजरतगंज आनंद कुमार शाही ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट लग रही है।
  • वहीं सीढ़ियों पर सामान होने और उनमें आग लगने की वजह से हमारे जवानों को ऊपर पहुंचने में काफी समय लग गया। (people burn alive)
  • हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें