अभी तक अब ने बकरी और बकरों (bakra) को घास खाते देखा होगा। लेकिन हम आप को एक ऐसे बकरे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके कारनामें सुनकर आप के कान खड़े हो जायेंगे। जी हां! यह कोई ऐसा-वैसा बकरा नहीं बल्कि अब इसे लोग नोट खाने वाला बकरा कहकर बुला रहे हैं। इस बकरे ने अपने मालिक को कंगाल बना दिया। इस बकरे की चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी वॉयरल हो रही है।
ये भी पढ़ें- डीजीपी के 45 दिन का कार्यकाल: देखें आंकड़ों में फर्क!
किसका है ये बकरा?
- दरअसल यह बकरा कन्नौज जिले के सिलुआपुर गांव में रहने वाले किसान सर्वेश का है।
- बकरे ने अपने मालिक को ही कंगाल बना दिया।
- हुआ यूं कि सर्वेश ने अपनी गाढ़ी कमाई के 66 हजार रुपये जोड़ कर रखे थे।
- उन्होंने 2000 के 33 नोट अपनी पैंट की जेब में रखे थे।
- वह पैंट को खूंटी पर टांगकर नहाने चले गए।
- इस दौरान बकरे को जेब में कुछ लाल रंग की चीज दिखाई दी।
- फिर क्या था उसने पैंट को नीचे खींच लिया और जेब में रखे नोट चबाने लगा।
- जब सर्वेश नहाकर आये तो बकरे को नोट खाते देख वह सन्न रह गए।
- उन्होंने बकरे के मुंह से सिर्फ दो नोट बचा पाए लेकिन यह नोट भी बेकार हो चुके थे।
ये भी पढ़ें- वीडियो: चंदा इकठ्ठा कर किया गया सीएम का कार्यक्रम!
घर बनवाने के लिए रखे थे पैसे
- सर्वेश ने बताया कि यह पैसे उन्होंने जी तोड़ मेहनत करके रखे थे।
- लेकिन बकरे ने उन्हें कंगाल बना दिया।
- सर्वेश का कहना है कि जिस बकरे को उन्होंने पाला है उसी ने ऐसी ‘सजा’ दी, जिसे भूल पाना आसान नहीं है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के काफिले पर हमला, पूरी घटना कैमरे कैद!
- बता दें कि सर्वेश गांव में एक कच्चे मकान में अपनी बूढ़ी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं।
- उन्होंने यह पैसे पक्का मकान बनवाने के लिए जोड़े थे लेकिन बकरे ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
- अब रुपये तो सर्वेश ने गंवा दिए लेकिन इस बकरे ने उन्हें प्रसिद्ध जरूर कर दिया।
- इस चमत्कारी बकरे की खबर जो कोई सुनता है वह सर्वेश के गांव पहुंच जाता है।
- सोशल मीडिया पर भी इस बकरे (bakra) के कारनामें खूब वॉयरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- …तो भाजपा की सरकार बनते ही थम गया अपराध!
https://youtu.be/9vQ8KxZ_zJQ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#66 thousand
#66 हजार
#66000 notes
#66000 के नोट
#bakri ne khaye note
#chew
#eaten
#Kannauj
#kannauj me bakre ne khaye 66000 ke note
#miraculous goat
#note eat goat
#note goat
#note khane wala bakra
#Photos
#videos
#कन्नौज
#खाये
#चबाये
#चमत्कारी बकरा
#नोट खाने वाला बकरा
#नोट खाने वाली बकरी
#फोटो
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.