[nextpage title=”constable threats mobile shopkeeper” ]
उत्तर प्रदेश पुलिस को कुछ वर्दीधारी लगातार शर्मसार कर रहे हैं। पिछले दिनों कई कारनामों से पुलिस की फजीहत हुई है लेकिन वर्दी के नशे में चूर यह पुलिसवाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के पारा इलाके का यहां एक सिपाही मोबाईल में सॉफ्टवेयर करवाने के बदले दुकानदार को कम पैसे देना चाह रहा था लेकिन दुकानदार ने 300 रुपये ले लिए। इससे झल्लाये सिपाही ने दुकानदार से कहा कि तेरा जरा सा मुझे लूज पॉइंट मिल जाये फिर तेरे को बताता हूं। वीडियो में दिख रहा यह सिपाही खुद को पारा थाने का बता रहा है। लेकिन सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आप खुद सुन लीजिये कि सिपाही ने दुकानदार से क्या-क्या कहा।
अगले पेज पर देखिये धमकी भरा वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”constable threats mobile shopkeeper” ]
https://www.youtube.com/watch?v=WMGqMBtBl9A&feature=youtu.be
[/nextpage]