यूपी भर में पेट्रोल पम्पों पर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी में लगातार पंप मालिकों की काली करतूतों के बारे में लगातार पता चल रहा है। यूपी एसटीएफ, आपूर्ति विभाग माप विभाग की कार्रवाई से पंप मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने अलीगंज स्थित सेक्टर एच स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर मशीनों में गड़बड़ी पाई। टीम ने दो मशीनों के 8 नॉजल सील कर पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पकड़ी गई बड़ी मात्रा में तेल चोरी
- चोरी करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ शासन-प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है।
- इस अभियान के तहत शुक्रवार को यूपी एसटीएफ, जिला प्रशासन, आपूर्ति विभाग और बांट-माप विभाग की टीम ने अलीगंज के सेक्टर एच में दीपक चंदोला के अलीगंज सर्विस स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की तो यहां लगी पांच में से दो फिलिंग मशीनों के 8 नॉजिलों में चिप लगी मिली।
- टीम ने इन मशीनों मशीनों को सील कर चिप निकाल टेस्टिंग के लिए लैब भेज दी है।
- इस पेट्रोल पंप पर लम्बे समय से ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा था लेकिन विभाग को पता नहीं था कि इस पेट्रोल पंप पर चिप लगाकर जनता को लूटा जा रहा था।
- लोगों की माने तो यह सब उनकी जानकारी में था, लेकिन कार्रवाई नहीं करते थे।
डीएम आवास के पास पंप लगीं जापानी मशीनें
- छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम के पास इंजीनियरों के अभाव के कारण जिलाधिकारी के सरकारी आवास के पास इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर कार्रवाई नहीं हो पाई।
- इसका कारण यह था कि इस पंप पर सभी हाईटेक जापानी मशीनें लगी हुईं हैं।
- इसके चलते टीम के साथ चल रहे इंजीनियर मशीनें चेक नहीं कर पाए।
- भले ही जांच टीम अलग-अलग तरीके के बहाने बना रही हो या इसका कारण कुछ और हो।
- लेकिन टीम का कहना है कि इस पंप पर मशीनों की जांच के लिए जापान से इंजीनियर बुलाये गए हैं, जल्द ही इस पंप पर भी कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें