[nextpage title=”upstf good work lucknow” ]
पिछले दिनों शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी डकैती की कई वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। इनमें से कुछ वारदातों का तो पुलिस ने खुलासा कर डकैतों को सलाखों के पीछे भेज दिया।
- लेकिन कुछ खूंखार डकैत फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
- इसकी भनक लगते ही यूपी एसटीएफ सक्रिय हो गई और बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए गोमती नगर इलाके से 10 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है।
- एसटीएफ के मुताबिक, यह बदमाश एक दावा व्यापारी के घर डकैती डालने वाले थे।
- इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस के अलावा बम भी बरामद हुए हैं।
- एसटीएफ इनसे गुप्त इलाकों में अलग-अलग पूछताछ कर आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रही है।
- बताया जा रहा है कि दावा व्यापारी जब डकैती होने से बच गया तो आयकर विभाग को इसकी खबर लग गई।
- आयकर की टीम ने व्यापारी के घर छापा मारा है।
- आयकर की टीम व्यापारी से पूछताछ करने में जुटी है।
- एसटीएफ ने इस संबंध में गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”upstf good work lucknow” ]
https://youtu.be/hjL29Lilr7w
[/nextpage]