भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ चौधरी ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की। इस मीटिंग में उनके साथ भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिजात मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके आलावा सैकड़ों की संख्या में भाजपा के युवा कार्यकर्त्ता और नेता भी मीटिंग में उपस्थित रहे, उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए।
https://youtu.be/Tr3EcjYSYK8
जमीनी स्तर पर काम करने का मंत्र
- भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने लिए मंत्र दिए।
- उन्होंने लोक सभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पटरी दुकानदार, गरीब तबके के लोगों, पान की गुमटियों और हर वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं और भाजपा विजन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दें।
#लखनऊ : @BJP4India युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शरू! pic.twitter.com/DTt9UeQvqD
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 9, 2017
- साथ ही बदलते दौर में डिजिटल इण्डिया और कैशलेश को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दें।
- ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच भाजपा की नीति पहुंचे और लोकसभा चुनावों में इसका फायदा मिल सके।
- वहीं अभिजात मिश्रा ने सभी से पूरी ईमानदारी से काम करने का मंत्र दिया।
- उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की साफ सुथरी छवि को ध्यान में रखते हुए सभी काम करें।
- ताकि विधान सभा चुनाव की तरह ही विपक्षियों को आगामी लोक सभा चुनावों में भी करारी शिकस्त दी जा सके।
#लखनऊ : @BJP4India प्रदेश कार्यालय में हो रही है युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस! pic.twitter.com/YVNdEpf5Fn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 9, 2017