उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से सभी मंत्री अपने अपने विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसके बाद सभी विभाग सजगता और मुस्तैदी के साथ काम करते नज़र आ रहा है.लेकिन पुलिस विभाग अभी भी सुधरने के नाम नही ले रहा है. ताज़ा मामला यूपी के अलीगढ़ कहा है जहाँ पुलिस द्वारा ट्रक मालिकों से फाइलों के लिए पांच सौ रुपये वसूले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला-
#अलीगढ़ : टप्पल थाने में तैनात पुलिसकर्मी ट्रक मालिक से फाइल के लिए पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में हुआ कैद! @digaligarh pic.twitter.com/1Sz3hIG8ZI
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 10, 2017
- योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद इसका असर अलीगढ पुलिस पर पाड़ता हुआ नही दिख रहा है.
- ताज़ा मामला अलीगढ़ के टप्पल थाने का है.
- जहाँ पुलिस के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है।
- वीडियो में थाने में तैनात पुलिस कर्मी ट्रक मालिकों से फाइलों के लिए पांच सौ रुपये वसूल करते साफ़ नज़र आ रहे हैं।
- गौरतलब हो की थाना टप्पल हरियाणा यूपी के बार्डर पर पड़ता है।
- जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों ओवर लोड वाहन अलीगढ़ पलवल मार्ग से गुजरते है।
- ऐसे में ओवर लोड वाहनों को पकड़कर थाना टप्पल परिषर में आरटीओ द्वारा खड़ा कराया जाता है।
- जिसके बाद ट्रक स्वामी जुर्माना अदा करने आरटीओ जाते है।
- आरटीओ में जुर्माना अदा करके ट्रक स्वामी थाना टप्पल आते है.
- जहाँ उनसे वाहनों को छुड़ाने के लिेए फाइल देने की एवज में प्रति फाइल 500 रुपये वसूले जाते हैं.
- ऐसे ही एक मामले में पांच सौ रुपये लेते पुलिस कर्मी कैमरे में कैद कर लिया गया.
- बताया जा रहा है कि थाने में तैनात ये मुंशी उमेश चंद्र है जो वीडियों में कैद हुए है।
- इस वीडियों के बारे में थानाध्यक्ष बीआर दीक्षित सभी बात की गई.
- उनका कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले ही यहाँ का चार्ज संभाला है.
- हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा की अगर ऐसा हुआ है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.