[nextpage title=”video” ]
यूपी में चुनावी महासंग्राम शुरू हो चुका के। बुधवार को दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका है।
- मतदाता लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
- ऐसे में यूपी पुलिस के एक जवान ने चुनाव ड्यूटी में कम पैसे मिलने का आरोप लगाते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
- सिपाही ने अपनी बात चुनाव आयोग तक पहुंचाने की अपील की है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
सिपाही ने बताई अधिकारियों की हकीकत
https://youtu.be/UfVo8NOd_uw
- सिपाही ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है इसमें उसने ड्यूटी के दौरान कम पैसा दिए जाने का आरोप लगाया है।
- इस सिपाही का कहना है कि वह वर्तमान समय में लखीमपुर खीरी जिले में चुनाव की ड्यूटी कर रहा है।
- उसे ड्यूटी के लिए महज 150 रुपये दिए जा रहे हैं।
- सिपाही का कहना है कि इस संबंध में जब उसने सम्बंधित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि इतने पैसे देने का ऊपर से आदेश है।
- सिपाही ने वीडियो के जरिये बताया है कि चुनाव आयोग की तरफ से 1500 रुपये दिए जाते हैं।
- लेकिन ड्यूटी में लगे यूपी पुलिस के सिपाहियों को कम पैसे दिए जाते हैं।
- ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
- अपना दुखड़ा सुनाते हुए सिपाही ने कहा है कि इतनी मंहगाई के जमाने में इतने कम पैसे में लंच पैकेट भी नहीं मिल पाता है।
- इस बात को चुनाव आयोग और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए यह वीडियो सिपाही ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
- हलाकि सिपाही ने अपना नाम नहीं बताया है।
- बता दें कि पिछले दिनों बीएसएफ के एक जवान ने घटिया खाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक वीडियो वायरल कर सबके होश उड़ा दिए थे।
- इसके बाद एक सीआरपीएफ के जवान का पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया रहा।
- यह दो वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के सर्वेश चौधरी नाम के एक सिपाही ने भी प्रधानमंत्री के नाम संबोधित वीडियो वायरल करअपनी पीड़ा सुनाई थी।
[/nextpage]