[nextpage title=”video” ]
एक तरफ भाजपा सरकार यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कई काम कर रही है। लेकिन सड़क पर शराब, और बियर ना पीने का पाठ पढ़ाने वाले कानून के रखवाले ही जब खुलेआम ड्यूटी के समय बियर पियें तो क्या खाक कानून-व्यवस्था सुधरेगी।
अगले पेज पर देखिये दारूबाज पुलिस का वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा वीडियो
https://youtu.be/thba9wWgYXo
- दरअसल भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश ने सीएम आदित्यनाथ योगी ने कई अभियान शुरू किये।
- इनमें एंटी रोमियो स्कवॉड काफी प्रभावी साबित हो रहा है।
- लेकिन पुलिस द्वारा सड़क पर बियर या शराब पीने के अभियान की धज्जियां खुद वर्दी धारी उड़ा रहे हैं।
- वीडियो में दिखाई दे रही तस्वीरें यूपी के इटावा जिले की बताई जा रही हैं।
- यहां एक दरोगा चार अन्य सिपाहियों के साथ ड्यूटी के टाइम सरकारी गाड़ी (UP 75G 0330) में बियर पी रहा था।
- पुलिस वालों को बीयर पीते देख एक जागरूक व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
- वीडियो वॉयरल होने के बाद वर्दीधारियों की पहचान कार्यवाहक थाना प्रभारी बिठौली भाऊराम बी.एस. राजपूत, सिपाही संजय चौधरी, वेद भूषण शुक्ला और अन्य दो सिपाही के रूप में हुई।
- वीडियो सामने आने के बाद पांचों पुलिसवालों को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
- एएसपी इटावा के रामकिशन यादव के अनुसार दोषी पांचो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
- बता दें कि सीएम के निर्देश के बाद सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई थी कि कोई भी पान मसाला, तंबाकू, बीड़ी, या शराब का सेवन नहीं करेगा।
- लेकिन दबंग वर्दीधारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- इसके चलते लगातार इन लापरवाह पुलिस वालों पर गज गिर रही है।
[/nextpage]