एसएसपी दीपक कुमार भले ही एक आईपीएस अधिकारी हों लेकिन इनके बात करने का तरीका कैसा है? आप सोच रहे होंगे कि यह पुलिस अधिकारी काफी शालीनता से बात करता होगा। लेकिन पीएम मोदी की सुरक्षा ड्यूटी की मीटिंग के दौरान एसएसपी ने एसपी एसआईटी के साथ जिस तरीके से बात (wrangling) की उससे एसपी एसआईटी काफी आहत हैं।
ये भी पढ़ें- तो क्या कुर्सी बचाने के लिए SSP ने जारी करवाई ऑडियो क्लिप!
- सभागार में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में एसएसपी ने एक पुलिस अधिकारी की बेइज्जती कर दी।
- एक तो एसएसपी खुद लेट पहुंचे दूसरे एसपी एसआईटी से कह दिया कि आप यहां से चले जाइये।
- हालांकि एसएसपी की इस तकरार के बाद एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वॉयरल हुई, इसके बाद खूब किरकिरी हुई।
- ऑडियो क्लिप वॉयरल होने के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- वीडियो: पुलिस ऐसे जंगलों, खेतों में करती है एनकाउंटर!
जांच के आदेश, एसएसपी पर गिर सकती है गाज
- आईपीएस अफसरों के बीच भिड़ंत के मामले में एसपी एसआईटी नागेश्वर सिंह ने बयान देते हुए कहा कि मैं प्रमोटी आईपीएस अफसर हूं।
- इसलिए मेरा टोकना एसएसपी को बुरा लगा।
- उन्होंने कहा कि यह विवाद जानबूझ कर बढ़ाने की कोशिश हो रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी के इन 17 जिलों में जल्द बनेंगे पासपोर्ट, नहीं आना पड़ेगा लखनऊ!
- उन्होंने कहा कि आरआई ने और किस-किस का फोन रिकॉर्ड किया इसका खुलासा करें।
- आईपीएस अफसरों के बीच भिड़ंत की जांच के आदेश दिए गए हैं।
- बता दें कि अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में एसपी एसआईटी नागेश्वर सिंह और एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार के बीच विवाद हुआ था।
- एसएसपी के देर से पहुंचने पर एसपी एसआईटी ने नाराजगी जताई थी।
- इसके अलावा पुलिस की तरफ से आरआई और एसपी एसआईटी की बातचीत का ऑडियो वॉयरल कराया गया।
- एसपी एसआईटी को 6 बजे मीटिंग की सूचना दी गई थी कि मीटिंग में क़रीब 6:30 बजे पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी परियोजना: दूसरी वर्षगांठ से कार्ड से भरें जुर्माना!
https://twitter.com/BJPLucknowBJP/status/877052100454129664