एक तरफ जहां प्रदेश सरकार घटतौली करने वाले (Bhalla Hp Filling Station) पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ शिकंजा कस रही है। कार्रवाई के चलते कई पेट्रोलपंप सीज और 29 पंप संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
वीडियो: प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी!
- लेकिन इसके बाद भी कुछ पेट्रोल पंप संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- ताजा मामला यूपी के उन्नाव जिले का है यहां एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आये युवक की गाड़ी में तेल डालते समय नोजिल से पानी निकलने से हड़कंप मच गया।
ईडी नए सिरे से करेगा NRHM में हुई जांचों की जांच!
- इसकी सूचना उपभोक्ता ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- पेट्रोल पंप से पानी निकलने की चर्चा क्षेत्र में है।
- वहीं अब जिम्मेदार अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये पानी टैंक में कैसे पहुंचा।
सहारनपुर में मुर्गे ने की चोंच मारकर मासूम की हत्या!
क्या है पूरा मामला
- दरअसल यहां का क्षेत्रीय निवासी एक सुशील नाम का उपभोक्ता बाइक में तेल भरवाने के सोहरामऊ थानाक्षेत्र के एचपी के भल्ला फिलिंग स्टेशन पर आया था।
- उसने बाइक में एक लीटर तेल डलवाया और चला गया।
- उमभोक्ता की माने तो बाइक ने रास्ते में झटके लेने शुरू कर दिए।
- इसके बाद उसने टंकी में तेल देखा तोभरा था।
तेल चोरी के बाद 29 पंप संचालकों पर FIR, 8 से वसूला गया जुर्माना!
- शक होने पर उसने अपनी बाइक की टंकी से तेल को एक बोतल में निकाला तो वह दंग रह गया।
- क्योंकि बोतल में आधे से ज्यादा पानी था और कुछ भाग में तेल नजर आ रहा था।
- जैसा की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है।
यूपी में आईएएस अधिकारियों के स्थान्तरण पर रोक!
- आरोप लगने के बाद कई उपभोक्ताओं ने अपनी गाड़ियों की टंकी से तेल निकलवाया तो सब हैरान थे।
- बोतल में तेल से ज्यादा पानी निकल रहा था।
- इसके बाद उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा।
- हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
तेल चोरी के बाद 29 पंप संचालकों पर FIR, 8 से वसूला गया जुर्माना!
जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंपों में चिप लगाकर घटतौली करने के आरोप में लखनऊ के 29 पंप संचालकों (29 Petrol pump) के खिलाफ अलग-अलग थानों में जालसाजी के आरोप में एफआईआर करवा दी। संचालकों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी ऑयल कंपनियों को भेज दी गई है। बांट-माप विभाग ने भी घटतौली के आरोपित आठ पंप संचालकों से दस-दस हजार रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही उन्हें चेतावनी दी है।
यूपी में आईएएस अधिकारियों के स्थान्तरण पर रोक!
15 जून को दिए थे कार्रवाई के निर्देश
- पेट्रोल पंपों की चेकिंग के दूसरे चरण में डीएम कौशल राज शर्मा ने जांच करवाई थी।
- टेंपरिंग और चिप लगाने वाले 29 पंपों पर शासन ने 15 जून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
- जिला प्रशासन की कार्रवाई की जद में आए इन 29 पेट्रोल पंपों में से 17 आईओसीएल के और 10 एचपीसीएल के हैं।
वीडियो: सो रहे परिवार के ऊपर छत गिरी, छह लोग दबे!
- बीपीसीएल व एस्सार के एक-एक पेट्रोल पंप पर कार्रवाई हुई है।
- जिला आपूर्ति अधिकारी केएल तिवारी ने बताया कि जिस इलाके के पेट्रोल पंप हैं, वहीं के थाने में पंप संचालक के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करवाया गया है।
- जांच के बाद पुलिस डीएम से मंजूरी लेकर जिला आपूर्ति अधिनियम 3/7 की धारा भी बढ़ा सकती है।
- वहीं, सहायक बांट-माप नियंत्रक ओंकार वर्मा ने बताया कि आठ पेट्रोल पंपों में घटतौली पाई गई थी।
- लिहाजा उनके संचालकों से दस-दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
‘खेलो भारत अभियान’ शुरू, अटल की धरती है लखनऊ!
इन पंपों के संचालकों पर हुई FIR
इंडियन ऑयल-आरकेबीके लिमिटेड-एचएएल, अलीगंज सर्विस स्टेशन-अलीगंज, साहनी फ्यूल सेंटर-गोमतीनगर, श्री फिलिंग स्टेशन-गोमतीनगर, गोयल ऑटो मोबाइल-फैजाबाद रोड, सचान फिलिंग स्टेशन-मुंशी पुलिया, मलिहाबाद सर्विस स्टेशन-मलिहाबाद, पंचजन्य फिलिंग सेंटर-मोहनलालगंज, गणेशदास रामगोपाल-चारबाग, अनुराग ऑटोमोबाइल-पीजीआई रोड, अग्रवाल ब्रदर्स-जियामऊ, प्रकाश ऑटोमोबाइल-अशोक मार्ग, मेसर्स फ्यूल वन-हाथी पार्क, कलावती फिलिंग स्टेशन-अहिमामऊ, प्रथम फिलिंग स्टेशन-कैम्पवेल रोड, शिवानी यादव केएसके-बीकेटी, साईं ऑटो स्टेशन-सीतापुर रोड
नवविवाहित जोड़ों को ये खास ‘सगुन’ देगी योगी सरकार!
एचपीसीएल
सुपर सर्विस स्टेशन-निशातगंज, हमारा पंप-मलिहाबाद, मान फिलिंग स्टेशन-मोहनलालगंज, आशा सर्विस स्टेशन-मोहनलालगंज, मां वैष्णो फिलिंग सेंटर-आशियाना, पायनियर सर्विस स्टेशन-विधानसभा मार्ग, रंजनसर्विस स्टेशन-एमजी मार्ग, रिपब्लिक सर्विस स्टेशन-कोनेश्वर चौराहा, शहीद हरी सिंह फिलिंग स्टेशन-कुर्सी रोड, एसएस फिलिंग स्टेशन-आईआईएम रोड
तस्वीरें: पार्क बना शवदाह गृह, नहीं आते सफाईकर्मी!
बीपीसीएल
विनायक फिलिंग स्टेशन, लतीफनगर,
बच्चों ने की पुलिस से दोस्ती, एसपी-ASP ने बांटे गिफ्ट!
एस्सार
चांदन फिलिंग स्टेशन, पिकनिक स्पॉट रोड
इनसे वसूला गया जुर्माना
विनायक सर्विस स्टेशन-महानगर, सरोज ऑटो मोबाइल-जुग्गौर, शिवम फिलिंग स्टेशन-जैतीखेड़ा, मोहनलालगंज, संतोष फिलिंग स्टेशन-बिजनौर, शांति फिलिंग स्टेशन-हिंदनगर, लोटस फिलिंग स्टेशन-मोहनलालगंज, (29 Petrol pump) एमकेएमडीएस पेट्रोल पंप-मोहनलालगंज, रामलाल एंड संस-उतरेठिया.
राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अर्पित की पुष्पांजलि!
https://youtu.be/f7ONL5ab9qQ