यूपी के मेरठ जिले का सर्किट हाउस (circuit house) शराबियों का अड्डा बना हुआ है। सर्किट हाउस के कंपाउंड में बीयर की खाली बोतलें और केन मिलना इसका गवाह है। वहीं कुछ युवक फोटोसेशन करते हुए भी नजर आए।

ये भी पढ़ें- वीडियो: गायत्री के अवैध आशियाने पर चला एलडीए का बुलडोजर!

  • हालांकि इस जगह फोटोशूट की पाबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी खुलकर फोटो शूट किये जा रहे हैं।
  • इससे अधिकारी अंजान बने हुए है।
  • सर्किट हाउस में सिक्योरिटी के नाम पर भी कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिखता है।
  • जबकि यहां लगातार VIP लोगों का आना जाना लगा रहता है।
  • आज भी पटना हाईकोर्ट के जज मेरठ के सर्किट हाउस में रूके हुए हैं।
  • उसके बावजूद भी इस तरीके से शराब की बोतलें मिलना प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

ये भी पढ़ें- बकाया फीस ना देने पर स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को पीटा!

प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

  • मेरठ सर्किट हाउस में शराब की बोतल मिलने का मामला जब कुछ नेताओं को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया।
  • नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए।
  • सर्किट हाउस से जुड़ी कई गंभीर मामलों पर बोलते हुए अमित जानी ने कहा कि यहां बियर की बोतलों के अलावा कई आपत्तिजनक सामग्री मिली।
  • ऐसी सामग्री रेड लाइट एरिया में होता है।
  • उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील जगह पर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने चाहिए।

ये भी पढ़ें- विवाहिता को किया जलाकर मारने का प्रयास, केस दर्ज!

 https://twitter.com/WeUttarPradesh/status/875981969472999424
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें