विधान सभा के सामने बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित महिला विधान सभा के आत्मदाह करने पहुंच गई। पीड़िता इससे पहले अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाती हालांकि मौके पर मौजूद महिला सिपाही सुष्मिता यादव और शिवकुमारी ने वीरता का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया।
- चौकी इंचार्ज दारुलशफा संजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और उसे पकड़ लिया।
- पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई।
- पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन योगी सरकार में भी न्याय ना मिलने से उसने यह कदम उठाया फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा पुलिस ने की अनदेखी
- जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के साइन बोर्ड थाना मल्हीपुर की रहने वाली सरोज कुमारी पत्नी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि वह करीब 16 वर्ष पूर्व 5 बिसवा जमीन खरीद कर बनाये गए घर में परिवार के साथ रहती है।
- पिछले साल 18 जून 2016 को रनदे खां पुत्र बहादुर, बाबू खान पुत्र अज्ञात, शरीफ खान पुत्र अज्ञात, हनीफ खान पुत्र हवलदार खान निवासी ग्राम मनोडीह थाना मल्हीपुर श्रावस्ती के लोगों ने पीड़िता की गैरमौजूदगी में दरवाजा बंद करके अपनी दीवार उठा दी।
- जब उसको इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया।
- आरोप है कि 20 जून को वह सभी लोग घर पर आए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
- आरोप है कि दबंगों ने कहा कि तुम्हारी जमीन पर कब्जा कर लेंगे और तुम्हें उजाड़कर फेंक देंगे।
- पीड़िता ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी थी।
- लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की।
- इसके चलते पीड़िता है एक बार पहले भी विधानसभा के सामने अपने बच्चों के साथ आत्मदाह करने का प्रयास कर चुकी है।
- इसके बाद उसके एक बच्चे की मौत भी हो गई थी।
- अभी तक न्याय ना मिलने के चलते पीड़िता राजधानी पहुंची और खुद को जलाकर मारने की कोशिश की।
- हालांकि पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
- पीड़िता ने मुख्यमंत्री से अपनी जमीन वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
https://youtu.be/W2iJCl-5N0Q