राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में दहेजलोभी पति ने अपनी पत्नी को (woman Burnt alive) घरवालों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया। पत्नी को आग लगाने के बाद आरोपी घर में महिला के 20 दिन के बेटे को भी छोड़कर फरार हो गए। महिला को चीखता चिल्लाता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
लखनऊ में आवारा सांड ने गर्भवती को पटका, मौत
- यहां महिला 10 दिन तक जिंदगी मौत के बीच जूझती रही।
- आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गई।
- महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाली पारा पुलिस की एक और लापरवाही देखने को मिली।
- इस मामले में घरवालों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया था फिर भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं की।
CCTV: जिम संचालक को पटककर पीटा, सिर मुड़वाके गुंडे हुए फरार
20 दिन के बच्चे के सिर से उठा मां का साया
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के मोहन रोड स्थित ख़ुशहाल गंज में चुनार खां अपने परिवार के साथ रहते हैं।
- पुलिस को दी गई तहरीर में चुनार ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी नाजरीन (25) का विवाह गांव के ही रहने वाले रहीश खां के बेटे मुशीब खां के साथ रीति-रिवाज के साथ चार साल पहले किया था।
- बेटी का पति विक्रम चलाता है।
- आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में बेटी का पति, ससुर, ननद फरीदा और मुरसइदा उसे प्रताड़ित करती थी।
मोनिका सिंह ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर लगाये संगीन आरोप
- बेटी के दो बच्चे हैं, इनमें एक दो साल का है और एक अभी 20 दिन का ही है।
- आरोप है कि पिछली 8 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे इन सभी ससुरालवालों ने नाजरीन को एक कमरे में बंद करके आग (woman Burnt alive) लगा दी।
- घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए।
वीडियो: सरकारी स्कूल में बच्चों से करवाया गंदा काम
- चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया यहां उसकी रविवार की रात करीब दो बजे मौत हो गई।
- इस मामले में मृतका के परिवारवालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
- घरवालों का कहना है कि इस मामले की 9 सितंबर को ही रिपोर्ट लिखवा दी थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
- फ़िलहाल इस मामले में पुलिस (woman Burnt alive) आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
https://youtu.be/Sopfqsqlvbc
वीडियो: मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर किडनी बेचने का आरोप!