हरदोई जिले में योगी सरकार के महिला (woman miscarried) उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं। एक महिला को उसके पति व ननद ने पीटा जिससे उसका गर्भपात हो गया।

  • पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उसे थाने से भगा दिया।
  • पीड़िता जब एसपी की चौखट पर पहुंची तो उसे पहले इलाज कराकर आने को कहा गया।
  • इससे आप खुद की पुलिस की कार्यशैली का अंदाजा लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चलने से पहले ही 4 बार गिर चुकी मेट्रो की शटरिंग!

क्या है पूरा मामला

  • मामला हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र का है।
  • यहां के करांवा निवासी रंजना (20) को उसके पति भानू प्रताप व ननद ने किसी बात से गुस्सा होकर पीट दिया।

ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट के पास बाइक सवार पर गिरी मेट्रो की शटरिंग!

  • इस पिटाई के चलते उसका आठ माह का गर्भपात हो गया, लेकिन ससुराली जन नहीं पसीजे।
  • रंजना ने किसी तरह से मामले की जानकारी अपने मौसा शिवराज को दी।
  • रंजना के पिता रामप्रकाश निवासी आजाद नगर शहर कोतवाली का निधन काफी समय पहले हो चुका है।

ये भी पढ़ें- भाजपा की मेयर ट्रैफिककर्मी से बोली- अभी तुमको हवाई जहाज बनाती हूं!

  • उसकी सिर्फ मां है ऐसे में उसके मौसा शिवराज निवासी बेहटा गोकुल उसको लेकर एसपी की ड्योढ़ी पर पहुंचे।
  • जहां से उन्हें पहले इलाज कराने को कहा गया।
  • इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने आना नहीं चाहता तो अंदाजा लगाया जा सकता है, कार्रवाई क्या होगी।

ये भी पढ़ें- मायावती के ड्रीम प्रॉजेक्ट में लगे 60 लाख के हाथी की टूटी सूंड!

  • इस मामले (woman miscarried) में जब मझिला थाना से संपर्क करने की कोशिश की गई तो थानेदार का मोबाईल नंबर पहुंच से बाहर बता रहा था।
  • इसके चलते थाना प्रभारी से बात नहीं हो सकी।
  • वहीं क्षेत्राधिकारी का नंबर भी नॉट रिचबल बता रहा था।

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल कॉलिंग कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़!

https://youtu.be/cN3IIKtB-og

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें