यूपी के हरदोई में पुलिस संवेदनहीन हो गई है। इसका उदहारण आप तस्वीरों में खुद देख सकते हैं। यहां एक विवाहिता (video woman) को दहेज लोभियों ने पीटने के बाद छत से फेंक दिया।
- इसके बाद जब पीड़िता का पिता थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया।
- इससे आहत पीड़ित पिता हाथ-पैर टूटी बेटी को ठेलिया लादकर एसपी आफिस पहुंचा।
- यहां जब पिता ने अपनी आपबीती सुनाई तो वहां मौजूद लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं।
- एसपी कार्यालय में पहुंचने के बाद संवेदनहीन पुलिस जागी।
- इसके बाद सीओ ने सम्बंधित थानेदार को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दहेज में बाइक सोने की कर रहे थे मांग
- जानकारी के मुताबिक, मामला हरदोई के हरियांवा थाना क्षेत्र का है।
- यहां के पीपरनपुर निवासी विजय पुत्र रामपाल का विवाह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रामाधार की पुत्री कल्पना से तीन साल पहले हुआ था।
- शादी में पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज़ भी दिया था।
- लेकिन परिजन इतने से संतुष्ट नहीं थे और आये दिन दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे।
- आरोप है कि दहेज़ में बाइक सोने की चेन व 50 हजार की नगदी की मांग को लेकर विजय व उसके पिता रामपाल, मां मानशिला ने 7 मई को छत पर बुलाकर कल्पना को पहले मारा पीटा उसके बाद छत से नीचे फेंक दिया।
- मामले की जानकारी पर पहुंचे पिता ने सूचना पुलिस को दी।
- आरोप है कि संवेदनहीन पुलिस ने कार्रवाई करने के वजाय पीड़िता को ही थाने से भगा दिया, तब से पीड़िता का इलाज चल रहा है।
- बुधवार को रामाधार अपनी पुत्री को ठेलिया पर लादकर एसपी आफिस पहुंचा।
- इसके बाद सीओ हरियांवा श्यामाकांत त्रिपाठी ने मामले में पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
- फिलहाल हरदोई जिले की हरियावां पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है।
https://youtu.be/CwuV_q3kX5I