मोदी और योगी के ईमानदार छवि को पलीता लगा रहे उन्ही के अपने विधायक। केंद्र व राज्य सरकार चाहे भ्रष्टाचार मुक्त देश के कितने भी बड़े बड़े सपने क्यों न देख ले, जब तक ज़मीनी स्तर पर लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी तबी तक ये सपना, सिर्फ एक सपना ही रहेगा।
पीडब्ल्यूडी के भ्रष्ट एई के स्थानांतरण हेतु विधायक ने शासन को लिखा पत्र, जो हुआ वायरल।
भ्रष्ट एई के स्थानांतरण हेतु पत्र:
जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता ए.के. सिंह का रहस्यमयी स्थानांतरण चर्चा का विषय बना हुआ है और किसी बड़े नेता की शह पर स्थानांतरण रोकने की कवायद जारी है। और इस रहस्य से पर्दा तब उठा जब विधायक द्वारा शासन को भेजा गया पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया ।
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का मामला:
सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का बड़ा मामला है । फिलहाल सूबे की योगी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने को लेकर होगी ।
ये उक्त पत्र कर्वी सदर विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शासन को लिखा है ।
गौरतलब हो कि पीडब्ल्यूडी कर्वी में कार्यरत एई एके सिंह पर भ्रष्टाचार के कई गम्भीर आरोप लगाये हैं जिनपर शासन द्वारा जांच चल रही है।