भाजपा विधायक और दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद कुलदीप सेंगर के भतीजे के खिलाफ नेशनल कराटे चैंपियन युवती ने छेड़छाड़,लूटपाट,धमकाने व वीडियो,फोटो को वायरल करने का आरोप लगाते हुए थाना बर्रा में एक मामला पंजीकृत कराया है.
उतर प्रदेश के कानपुर में थाना बर्रा का है मामला:
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर की रहने वाली नेशनल कराटे चैंपियन युवती वर्ष 15 से 17 तक उन्नाव एक सरकारी चिकित्सालय में संविदा पर फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी कर रही थीं. उस दौरान विधायक कुलदीप सेंगर के भतीजे डॉ. मानवेंद्र सिंह उससे जबरदस्ती की थी जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों ने उसका साथ दिया था. इसकी रिपोर्ट उन्नाव महिला थाने में दर्ज कराई थी.
छोड़ दिया वो शहर:
विधायक का भतीजा होने के प्रभाव में मामले के गवाह पर एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया गया और युवती को पूरे परिवार के साथ जेल भिजवाने की धमकी देते हुए समझौता करा दिया. इसके बाद वह तबादला लेकर कानपुर आ गई.
नहीं सुधरे विधायक के भतीजे:
फिर भी डॉ. मानवेंद्र की हरकतें बंद नहीं हुई. कुछ दिन पूर्व विधायक के भतीजे ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो एडिट करके सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया. जिसकी जानकारी होने पर युवती और उसके परिजन ने थाना बर्रा में आरोपित डॉ. मानवेंद्र सिंह व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको टरका दिया.
नेशनल कराटे चैंपियन ने नहीं मानी हार:
लेकिन युवती ने हार नहीं मानी और उच्च अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आईटी एक्ट में छेड़खानी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया. इस मामले को लेकर एसपी साउथ ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने में कोई भी देरी नहीं करी थी. शिकायत के बाद शिकायत को गंभीरता से लेते हुए और आरोपों की जांच करते हुए डॉ. मानवेंद्र समेत 7 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट व छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण आज, रात में बेहद खास होगी खगोलीय घटना