फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन के समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड अम्बेसडर बनने के बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। विवाद की वजह बनी है विद्या बालन की साड़ी। अखिलेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड अम्बेसडर विद्या बालन ने जिस साड़ी का उपयोग विज्ञापन के दौरान किया है, उसे लेकर विपक्षी पार्टी एतराज कर रहे हैं।
- विपक्षी पार्टियों का आरोप है की सरकारी विज्ञापन में बालन ने समाजवादी पार्टी के रंग की साड़ी पहनी है।
- विपक्ष का कहना है कि सपा सरकारी पैसे से पार्टी का प्रचार कर रही है।
- बालन ने जो हरे और लाल रंग की साड़ी पहनी है वो समाजवादी पार्टी का रंग है।
- लिहाजा विपक्ष सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगा रहा है।
- हाल ही में समाजवादी पार्टी ने विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड अम्बेसडर बनाया है।
- सपा सरकार का मानना है कि उसने काम तो बहुत कियें, लेकिन प्रचार में पीछें रह गयी है।
- विद्या बालन चर्चित अभिनेत्री हैं और लोग उनको जानते हैं।
- इस तरह से उनके माध्यम से सरकार अपने किये गए कामों का प्रचार कर सकती है।
सीएम अखिलेश ने डिम्पल संग किया श्रृंगार फैशन शो का शुभारम्भ
सपा ने खारिज किये आरोपः
- हालांकि इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी अब अपने ऊपर लगे इस आरोप को निराधार बता रही है।
- सपा सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने इस संबंध में कहा है कि साड़ी किसी भी रंग की कोई भी पहन सकता है।
- उन्होंने कहा कि सरकार समाजवादी पार्टी की है, स्कीम समाजवादी सरकार की है, तो नाम भी उसी का होना चाहिए।