राजधानी के विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा इकाई के तत्वाधान में गुरूवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। महाविद्यालय से शुरू हुई यह रैली लाटूश रोड होते हुए अमीनाबाद, कैसरबाग आदि क्षेत्रों से निकली।
- कई स्थानों में आम नागरिकों ने रैली में शामिल विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
- बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें शिरकत की। उनके हांथों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने वाले नारे लिखी तख्तिायां थी।
- जैसे पहले मतदातन फिर जलपान, युवा तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलों करें मतदान,
- शिष्टाचार अपनाओ मतदान बढ़ाओ, मत देना अपना अधिकार बदले में न लो उपहार आदि नारों की गूंज रही।
- रैली का समापन महाविद्यालय में हुआ। यहां मतदाता जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
- महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक पेश किया गया।
- इस अवसर पर प्रबन्धक शिवाशीष घोष, प्रचार्या धर्मकौर एन.एस.एस प्रभारी मनीष श्रीवास्तव,
- ममता भटनागर, नरेन्द्र सिंह, सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डा. दिलीप अग्निहोत्री, अमित वर्धन,
- धुव्रकुमार, समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाऐं विद्यार्थी मौजूद रहे।