उत्तर प्रदेश सतर्कता आयोग (Vigilance Commission) द्वारा पिछले 07 वर्षों में मात्र 03 बैठकें की गयी हैं। यह तथ्य सतर्कता आयोग के जन सूचना अधिकारी नन्द किशोर निषाद द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना से सामने आया है।

लखनऊ: एबीवीपी ने दी आंदोलन की धमकी!

3 साल से आयोग की कोई बैठक नहीं हुई

  • नूतन ने 01 जनवरी 2010 से अब तक आयोग द्वारा की गयी बैठकों की सूचना मांगी थी।
  • जवाब में बताया गया कि अब तक 03 बैठकें हुई हैं।

आतंकवाद का पुतला फूंका, शहीदों को दी श्रद्धांजलि!

  • इनमें एक 14 मार्च 2013, अगली 15 जनवरी 2014 तथा अंतिम 01 अक्टूबर 2014 को हुई थी।
  • इसके बाद पिछले 03 साल से आयोग की कोई बैठक नहीं हुई है।

19 जिलों में 163 स्थानों पर फ्री बिजली कनेक्शन!

  • यूपी सतर्कता आयोग की स्थापना केंद्रीय सतर्कता आयोग की तर्ज पर 1964 में की गयी थी।
  • इसमें 04 वरिष्ठ आईएएस अफसर तथा सतर्कता निदेशक सहित कुल 05 सदस्य होते हैं।

छोटा राजन गैंग का अपराधी खान मुबारक गिरफ्तार!

  • इसके कार्यों में भ्रष्टाचार पर कार्यवाही और नियंत्रण के संबंध में कार्ययोजना बनाना है।
  • नूतन ने सतर्कता आयोग (Vigilance Commission) को अपने कार्यों में पूरी तरह विफल और निष्क्रिय बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसे सक्रीय किये जाने की मांग की है।

CBI द्वारा राज्य सरकार की संस्तुतियों की सूचना मना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें