राजनीतिक दलों में टिकट कटने और नेताओं के बगावत करने का सिलसिला प्रदेश में जारी है। जहां एक ओर बीजेपी जैसी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का रोष झेल रही है, वहीं सपा को भी अपने नेताओं के बगावती सुर का सामना करना पड़ रहा है। अब तीन बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा ने सपा को ही सबक सिखाने की ठान ली है।
बाहुबली बिजय की सपा को चुनौती
- बाहुबली विजय मिश्रा ने समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बाद ही अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
- इससे पहले उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान करने के साथ ही दूसरी पार्टी में जाने का इशारा कर दिया था।
- जानकारी के अनुसार अब वह पीस पार्टी और निषाद पार्टी के गठबंधन के जरिये अपना दाव खेलेंगे।
- उन्होंने इस गठबंधन में भदोही के ज्ञानपुर सीट से टिकट मिलने पर सहमति बन चुकी है।
- वह यहीं से चुनाव लड़ेंगे।
- इस बाहुबली का इतना दबदबा है कि 2012 में जेल में रहते हुए बसपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया था।
- बाहुबली विजय ज्ञानपुरा सीट से लगातार दो बार विधायक रह चुका है।
- लेकिन बाहुबली छवि के कारण ही अखिलेश यादव ने इस बार विजय का टिकट काट दिया।
यह भी पढ़ें – सपा-कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी के इशारे पर हुआ-मायावती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें