उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा के एक होते ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने कई जगह मंगलवार को मायावती का जन्मदिन एक साथ मनाया। मुरादाबाद में इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए बसपा नेता विजय यादव ने भाजपा को मंच से धमकी भी दे डाली। विजय यादव ने मंच से कहा कि “इन बीजेपी वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है। आज इन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि एसपी-बीएसपी एक हो गई।”
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कांग्रेस ने दिए चार गाँधी, भाजपा दिए कई मोदी- विजय यादव[/penci_blockquote]
उन्होंने कहा कि “इसलिए मैं बता रहा हूं सबसे बड़ी जो पार्टी है वह भारतीय जनता पार्टी। कांग्रेस ने दिया क्या चार गांधी। इंदिरा गाँधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी। भाजपा ने क्या दिया मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी और अंबानी की गोद में बैठा नरेंद्र मोदी। मैं बता रहा हूं सिर्फ अगर मोदी ने कुछ किया है तो उद्योगपतियों के लिए किया है। बाकी किसी के लिए कुछ नहीं किया है मेरे दोस्तों। अभी आगे और चुनाव आने वाला है। ‘अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है’ ‘इन भारतीय जनता पार्टी वालों को तो दौड़ा दौड़ा के मारेंगे दोस्तों’ घबराने की जरूरत नहीं है। मैं बता रहा हूं आज इनकी नींद उड़ गई। ‘इन्हें इनकी नानी याद हो गई होगी, मारी हुई नानी’। सपा बसपा एक हो गए तो भाजपाई हैरान हो गए। लोग सपा बसपा को पूरे उत्तर प्रदेश में एक मंच पर देख कर यह भारतीय जनता पार्टी के रणवे-भड़ुए सब बेहोश हो गए। मैं बता रहा हूं आपको इसलिए हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है। ‘जय भीम-जय भारत’ ‘जय समाजवाद’ ‘जय बहन कुमारी मायावती, जय अखिलेश भैया’ ‘बाकी सब का निकल गया तेल, भैया अब चलेगा बसपा सपा का खेल’, सभी मुस्लिम भाइयों को मेरा सलाम वालेकुम, हिंदू भाइयों को नमस्कार जय भीम जय भारत जय समाजवाद।”
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इधर मायावती के जन्मदिन का केक लुटा, चलीं कुर्सियां-मारपीट[/penci_blockquote]
बहुजन समाज पार्टी अमरोहा जिला यूनिट की ओर से कैलसा बाइपास रोड स्थित बैंक्वेट हाल में पार्टी सुप्रीमो मायावती के 63वें जन्मदिन कार्यक्रम में केक कटने के साथ ही लूट मच गई। जमकर हंगामा हुआ। आपाधापी और छीना झपटी में केट का आधा हिस्सा नीचे जमीन पर गिर गया। कार्यकर्ताओं में केक लूटने के लिए भगदड़ मची रही। जमीन पर गिरा केक लूटकर ले गए। जिसके हाथ में जितना आया, लेकर खिसक लिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी के सुगबुगाहट के विरोध में कुछ युवाओं ने जमकर हंगामा किया। कई बार हालात बिगड़ने से बचे। आक्रोशित समर्थकों के बीच कुर्सियां चलीं और तोड़ी गईं। देखते ही देखते भीड़ के बीच मारपीट हो गई। इससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। हंगामा बढ़ता देख कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]