देशभर में आज दशहरा (vijay dashami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन (दशमी) मनाया जाता है. अच्छाई पर बुराई की जीत के रूप में विजयदशमी मनाया जाता है. पुराणों के आधार पर आज के ही दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. जबकि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था. आज के दिन को विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है. गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर में विजयादशमी के दिन भव्य विजय शोभा-यात्रा प्रारम्भ हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. रथ पर सीएम योगी मौजूद थे.
सीएम योगी ने दी विजय दशमी की बधाई
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगो को विजय दशमी की बधाई दी.
- राम का चरित्र सुमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.
- रावण अधर्म का प्रतीक था.
- राम ने परिवार को छोड़ दिया राष्ट्र के कल्याण के लिए.
- भारत के ऋषि परंपरा ,और वनवासी समाज को जोड़ने कार्ये श्रीराम ने किया.
- जिस चीज़ को राम भगवान ने दूर किया था.
- लेकिन आज भी नक्सलवाद आतंकवाद के रूप रावण देश को चुनौती देने के लिए खड़े है.
- रामायण दुनिया का महत्वपूर्ण ग्रंथ है इसलिए रामायण की लीला साउथ एशिया में होता है.
- मुस्लिम बाहुल्य इंडोनेशिया में रामायण होता है सभी लोग राम सीता लक्ष्मण का रोल करते है
- दुनिया के बहुत से देशों में रामलीला होती हैं.
- विजयादशमी उत्तर भारत मे सवर्त्र होती है हर गाँव में होती हैं.