Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीबीआई ने किया विक्रम कोठारी को कोर्ट में पेश

3695 करोड़ घोटाले के मामले में गिरफ्तार रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी का आज कोर्ट में पेशी है। बता दें कि सीबीआई ने विक्रम कोठारी एवं उसके पुत्र को 11 दिनों के रिमांड पर लिया था। जिसके बाद आज उनकी अदालत में पेशी की गई। इससे पहले सीबीआई ने 24 फरवरी को लखनऊ विशेष कोर्ट में राहुल और विक्रम कोठारी को पेश किया था। सीबीआई पूछताछ के लिए रिमांड की अर्जी दोबारा देगी। कोठारी के उपर विभिन्न बैंकों से करोड़ों के लोन लेकर हड़पने का केश दर्ज है।

3695 करोड़ का है पूरा मामला

पिछले दिनों सुबह विक्रम कोठारी के तिलक नगर स्थित कोठी पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने विक्रम कोठारी सहित पत्नी साधना कोठारी और बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की दूसरी टीम ने माल रोड सिटी सेंटर स्थित रोटोमैक ग्लोबल के मुख्यालय पर धावा बोला। वहीं तीसरी टीम ने शाम को पनकी स्थित रोटोमैक फैक्ट्री पर छापा मारा। रोटोमैक ग्लोबल कम्पनी को सात बैंकों का 3695 करोड़ का ब्याज सहित लोन बकाया है। इस मामले में सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमेटेड के निदेशकों विक्रम कोठारी सहित पत्नी साधना व राहुल एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ेंः सीबीआई ने विक्रम कोठारी सहित पत्नी व बेटे को किया गिरफ्तार

किस बैंक ने कितने दिए लोन

विभिन्न बैंकों ने विक्रम कोठारी को 5 हजार करोड़ का लोन दिया था, जिसमें सबसे ज्यादा लोन 14 सौ करोड़ रूपया है, जिसे इण्डियन ओवरसीज बैंक ने दिया है। तो वहीं दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक लोन देने के मामले में बैंक आॅफ इण्डिया अव्वल है, जिसने 1395 करोड़ रूपये कोठारी की कम्पनी को लोन दिए है। तो वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने 600 करोड़, यूनियन बैंक ने 485 करोड़ एवं इलाहाबाद बैंक 352 करोड़ रूपये का भारी भरकम लोन दिया था।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन बनकर तैयार, फिनिशिंग का काम शुरू

Related posts

युवा राष्ट्रीय लोकदल की नई कार्यकारिणी में 81 लोग

Sudhir Kumar
6 years ago

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्रीराम अरुण का निधन

Sudhir Kumar
6 years ago

उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा के दौरान बच्चे की मौत, महिला की हालत गंभीर, परिजनों ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा, डॉक्टर या अन्य स्टाफ ना होने का लगाया आरोप, थाना कोतवाली शहर के तैमूरपुर का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version