अमेठी: ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत ।

अमेठी:

जिले के मुसाफिरखाना विकासखंड के सालपुर गांव में एक व्यक्ति पर वर्षो पुराना खड़ंजा मार्ग उखाड़ कर निर्माण कार्य करने का आरोप लगा है ग्रामीणों के मुताबिक मना करने पर वह मारपीट पर आमादा हो गया।

ग्रामीण स्थानीय चौकी पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया।पुलिस द्वारा कोई कारवाई न होता देख ग्रामीणों ने अब सम्पूर्ण समाधान में कारवाई की गुहार लगाई है।
मंगलवार को मुसाफिरखाना तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र समेत शपथ पत्र में सालपुर के ग्रामीण उमाशंकर मौर्य,कुलदीप,धनंजय,हरिराम,रामराज,राम भवन,राम औतार ने बताया कि गांव में एक सार्वजनिक रास्ता है,जो वर्षो से खड़ंजा था।

गांव के ही एक व्यक्ति ने खड़ंजा की ईंटो को उखाड़ दिया है और दीवार और नल कायम कर रहे हैं।

रोकने पर वह मारपीट पर आमादा हो जा रहे हैं।

इस सम्बंध में स्थानीय वारिसगंज चौकी पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन कोई कारवाई नही हुई।

ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कायम किये जा रहे कार्य को रुकवा कर सार्वजनिक रास्ता को बहाल कराने की गुहार लगाई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें