ग्रामीणो ने आवारा पशुओं को प्राथमिक स्कूल में बंद करके जताया विरोध

  • ग्रामीणो ने आवारा  पशुओं को  स्कूल मे बंद कर जताया विरोध |
  • जौनपुर – जंघई थाना क्षेत्र के लासा गांव के ग्रामीणो ने आवारा  पशुओं को प्राथमिक  स्कूल में बंद करके विरोध किया |
  • सुबह  स्कूल पहुंचे बच्चो को बगल साधन सहकारी समिति पर पठन पाठन करना पडा खण्ड शिछा अधिकारी व थानाध्यछ के समझाने पर ग्रामीण माने तब जाकर 12 बजे दिन स्कुल के कैम्पस मे बच्चे व अध्यापक जा पाये |
  • लासा गांव के ग्रामीणो ने मंगलवार रात आवारा  पशुओं को प्राथमिक  स्कूल मे बंद करके गेट का ताला बंद कर दिया |
  • सुबह स्कूल खुलने के समय बच्चे व अध्यापक  पहुंचे तो इसकी जानकारी उच्चअधिकारियो की को दी गयी तो सुबह साढे दस बजे खण्ड शिछा अधिकारी मछलीशहर शैलपति यादव व प्राथमिक शिछक संघ अध्यछ रोहित यादव लासा  स्कूल पहुच गये |
  •  ग्रामीण उनकी बात मानने के लिए तैयार नही हुऐ तो बच्चो की पढाई बगल साधन सहकारी समिति पर शुरु कराई गयी |
  • ग्रामीणो की मांग थी की उप जिलाधिकारी महोदय को बुलाया जाय जिसके बाद मीरगंज एसओ अवधनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ  पहुंचे |
  •  ग्रामीणो को समझाया की आप की बात शासन स्तर तक पहुचाई जायेगी तब जाकर दोपहर 12 बजे ग्रामीण माने और पशुओ को स्कुल कैम्पस से वाहर निकाला गया तब पठन पाठन कार्य शुरु हो पाया|

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें