ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को पत्रक देकर अंडरपास बनाने की मांग की है।
भदोही जनपद में ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास आनापुर की रेलवे क्रॉसिंग को बीते दिनों बंद कर दिया गया है जिससे कई गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को पत्रक देकर अंडरपास बनाने की मांग की है।
ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप फाटक संख्या 40 सी को रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया है ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन किसी फाटक से होता था लेकिन अब करीब 3 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करके उनको अपने गांव की तरफ जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तिलेश्वर नाथ मंदिर समेत कई अन्य मंदिर भी है जहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है और स्थानीय लोगो के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चो की परेशानी बढ़ गई है। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा लगातार इस को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है । ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे ग्रामीणों ने डिविजनल रेलवे मैनेजर के नाम का पत्रक स्टेशन मास्टर को सौंपा है ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से अंडरपास बनाने की मांग की है ।
बाइट – देवेंद्र कुमार – स्थानीय
Report:- Girish Pandey