उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डाक घरों में आधार कार्ड नहीं बनवाये जाने को लेकर लोगों में नाराज़गी हैं. इससे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना देश के हर व्यक्ति को आधार से जोड़ने का सपना हवा हवाई साबित होता जा रहा है।

केन्द्र सरकार ने आधार किया है अनिवार्य:

सरकार का आदेश है कि देश व प्रदेश की समस्त जनपदों के डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का अलग से केंद्र बनाया गया है. मगर ज़िम्मेदारों की लापरवाही के चलते आधार कार्ड केंद्र बंद पड़े हैं.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=tuEfoSkBdko&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/villagers-upset-by-not-getting-Aadhaar-card-in-post-office.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

क्षेत्रीय ग्रामीण प्रतिदिन डाक घरों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं मगर उन्हें स्टाफ ना होने का हवाला देकर बैरंग लौटा दिया जाता है, जिससे क्षेत्रीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।

बाराबंकी जनपद के कई डाकघरों का यही हाल ?

जब UttarPradesh.Org की टीम बाराबंकी जनपद के डाकघरों का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां पर लगे आधार कार्ड केंद्र बंद पाए गए.

डाक-घरों पर मशीनें तो लगी हुई हैं मगर उन्हें संचालित करने वाला कोई नहीं है.

जब हमारी टीम बाराबंकी जनपद के कस्बा सुबेहा स्थित डाकघर पहुंची तो वहां पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया।  ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था.

नहीं मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ: 

आधार कार्ड ना बन पाने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है.

-जैसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

-वृद्धा पेंशन के लिए आधार कार्ड मांगा जाता है।

-स्कूल में बच्चों के छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड लगता है.

ऐसे कई तमाम सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड मांगा जाता है मगर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यह सब कार्य नहीं हो पा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी चिंता व आक्रोश देखने को मिल रहा है ।

बोले जिम्मेदार ।

वहीं जब इस संबंध में सुबेहा कस्बा में स्थित डाक शाखा के उप डाक पाल से UttarPradesh.Org के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी शाखा डाक-पाल की ID अभी नहीं चालू की गई है.

उन्होंने बताया कि जैसे ही ID चालू हो जाती है, आधार कार्ड बनना शुरू हो जाएगा ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबर” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें