- पक्की सड़क की आस में बीघापुर तहसील के गांव किशुनी खेडा के लोगो की आंखे तरस गई.
- लेकिन सड़क में अब तक नहीं पड़ा डामर.
- गांव के 1400 मीटर रास्ते में जिला पंचायत ने सड़क निर्माण के लिए 2006 में डलवाई थी गिट्टी.
- लेकिन सड़क पर अब तक डामर नहीं पड़ा.
- लोगों की आंखे डामर रोड देखने के लिए तरस गयीं
- सड़क को डामरीकरण कराने की मांग दो गांवों के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की.
- लेकिन जिले में बैठे अधिकारियों को नहीं नहीं दिख ग्रामीणों की परेशानी.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]