जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख का ग्रामीणों ने किया स्वागत

मथुरा-

राया विकास खंड के गांव ढगौई व भोलगढ में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी का ग्रामीणों ने माला व स्वाफा बाधकर स्वागत किया।रालोद नेता रन सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जो जीत मिली है वह क्षेत्र की जनता के सहयोग और जन भावना की जीत है। क्षेत्र का जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख निधि से अधिक से अधिक विकास कराने का प्रयास रहेगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश प्रधान ने कहा कि जिस तरीके से क्षेत्र की जनता ने जो इतिहास रचा है।जिला पंचायत में जो जीत मिली है इस जीत का कर्ज विकास के रूप में जनता को देने का प्रयास करूंगा। राष्ट्रीय लोक दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसान गरीब मजदूरों की बात करती है साथ ही कहा की राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हमेशा आप के हक की लड़ाई लड़ी है। इस दौरान रन सिंह, मनोज शर्मा, विजय प्रधान भरत सिंह, जेंटर सिंह, जयवीर सिंह,अनिल रावत,वीरपाल सिंह,गिर प्रसाद सोलकी, प्रीतम सिंह,विक्रम सिंह, हरपाल सिंह,गिर्राज सिंह, श्यामवीर सिंह लोग मौजूद रहे।

Report -Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें