समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाया है। शिवपाल यादव के इस कदम के बाद एक के बाद एक सपा नेता पार्टी छोड़कर सेक्युलर मोर्चे का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खां के भी सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन करने की खबरें आनी शुरू हो गयी है। आजम खां के मोर्चे में जाने की अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम बातें फैलाई जा रही है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद से समाजवादियों में भी खलबली मच गयी है।
पोस्टर हो रहे सोशल मीडिया पर वायरल :
यूपी के मेरठ में समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विवादित पोस्ट को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से पोस्ट वायरल करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। सपाइयों की मानें तो सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के जवाब में सपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान के पार्टी से अलग होने के कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि शिवपाल बीजेपी के इशारे पर आजम खान को बदनाम करने की साजिश रच रहे है। पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। पोस्ट वायरल करने वाले से तथ्यों की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।
क्या बोले सपा जिलाध्यक्ष :
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने और आजम खान की छवि ख़राब करने के लिए सोशल मीडिया पर यह साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]