[nextpage title=”sahibabad” ]

एक तरफ जहाँ पूरा भारत नोटबंदी की समस्या से जूझ रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ 100-100 के नोट नाले में बहाये जा रहे हैं। ताजा मामला साहिबाबाद से सामने आया है।

अगले पेज पर वीडियो में देखें कि कैसे नाले में बह रहे 100 रुपये के नोट पाने के लिये लोगों के बीच मची लूट :

[/nextpage]

[nextpage title=”sahibabad” ]

क्या है पूरा मामला :

https://youtu.be/A6bVgrpmKu4

  • मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसोंडा के पास है।
  • जहाँ आज नाले में 100-100 के नोट बहते हुये दिखाई पड़े।
  • फिर क्या था जैसे ही ये खबर स्थानीय लोगों को पता चली तो लोगों के बीच 100-100 के नोट पाने की होड़ मच गयी।
  • बिना ये जाने कि ये नोट असली है या नकली।
  • अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि ये नोट किसने बहाये नाले में?
  • वो भी तब जब पूरे भारत में पैसों को लेकर मारा-मारी चल रही है।
  • दूसरी तरफ जाँच का विषय यह भी कि ये नोट असली हैं या नकली।
  • अगर ये नोट नकली हैं तो इतनी ज्यादा मात्रा में ये नोट किसने छापे।
  • इस बात की खबर जब गाज़ियाबाद पुलिस को लगी तो पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँच गयी।
  • मौके पर पहुँची पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें