[nextpage title=”video” ]
विधानसभा चुनावों का आगाज हो चुका हैं। सभी प्रत्याशी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
- सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी ने एक सभा में जाति-बिरादरी के नाम पर वोट मांगे और अपने सिर पर जूता मारकर अपनी गलतियों की माफी भी मांगी।
- प्रत्याशी के खुद को जूता मारने का वीडियो भी वायरल हो गया है।
अगले पेज पर देखिये जूते मारने का वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
आदर्श आचार संहिता की जमकर उड़ीं धज्जियां
https://youtu.be/QXhWJfhpgP8
- बुलंदशहर में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी सुजात आलम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों व आदर्श आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उडायी हैं।
- प्रत्याशी ने जाति-धर्म के नाम पर वोट मांग और अपने ही सिर पर जूते मारकर अपनी पुरानी गलतियों की माफी भी मांगी।
- बता दें कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी शुजात आलम ने भूड़ चौराहे स्थित अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवार पर एक सभा को भी सम्बोधित किया।
कुर्ते की झोली फैलाकर मांगी वोटों की भीख
- सुजात आलम ने अपने समर्थकों से बार-बार माफी मांगी।
- उन्होंने अपने कुर्ते को झोली की तरह फैलाकर कहा, मैं तुमसे भीख मांगता हूं।
- कहा कि तुम अपनी बिरादरी ठीक कर लो और मुझे वोट दो।
- मायूसी मत दिलाओ, मेरे भाइयों.. इतना कहते हुए सुजात आलम ने अपने पैर से जूता निकाल लिया और अपने सिर पर मारना शुरू कर दिया।
- नजदीक खड़े समर्थकों ने उन्हें जूता मारने से रोका, लेकिन तब तक उन्हें दो जूते पड़ चुके थे।
जूता मारने का वीडियो वायरल
- सपा प्रत्याशी के खुद को जूता मारने का वीडियो वायरल हो गया।
- वीडियों में प्रत्याशी जाति-बिरादरी के नाम पर लोगों वोटों की भीख मांग रहे ये है।
- बता दें कि वोट मांगते समय सपा प्रत्याशी सुजात आलम ने सुप्रीम कोर्ट व चुनाव आयोग के उन आदेशों को भूल गये जिनमें जाति-बिरादरी व धर्म के नाम पर वोट मांगनें पर रोक लगा दी गयी थी।
- यही नहीं नेता जी ने पास केवल कार्यालय उदघाटन करने की परमीशन थी।
- लेकिन उन्होने तो रोड शो निकालकर एनएच-91 भी जाम कर डाला।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- जिलाधिकारी अज्जनेय कुमार सिंह की मानें तो प्रत्याशी के पास केवल कार्यालय उद्घाटन की परमीशन थी।
- सभा और रोड-शो की परमीशन नहीं थी।
- कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई है।
- वीडियो की जांच के बाद प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें