विश्व एड्स दिवस 2018 के अवसर पर कौशांबी जिला कारागार में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ठंड से बचाव के लिए दस महिला बंदियों को गरम शाल एवं महिला बन्दियों के साथ रह रहे दो बच्चों को गरम कपड़े वितरित किए गये। इस मौके पर जेल अधिकारी और कर्मचारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित चिकित्सक भी मौजूद रहे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एच॰आई॰वी॰ पॉजिटिव पाए गये दो बंदी [/penci_blockquote]
जिला कारागार कौशाम्बी अधीक्षक बीएस मुकुंद ने बताया कि आज विश्व ऐड्स दिवस पर जिला कारागार कौशाम्बी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अक्षय परियोजना के अन्तर्गत एड्स एवं टी॰बी॰ रोग के परीक्षण हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 240 पुरुष बंदियो एवं सभी 29 महिला बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। दो बंदी प्रथम परीक्षण में एच॰आई॰वी॰ पॉजिटिव पाए गये हैं। जिनके अन्य परीक्षण एवं जाँच की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर ठंड से बचाव हेतु दस महिला क़ैदी बन्दियों को गरम शाल एवं महिला बन्दियों के साथ रह रहे दो बच्चों को गरम कपड़े वितरित किए गये।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कार्यक्रम में इन अधिकारियों का रहा प्रमुख योगदान[/penci_blockquote]
इस अवसर पर कुलदीप सिंह -सचिव, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, विष्णु मिश्रा- जिला समन्यवयक, अक्षय परियोजना, जगतपाल सिंह एवं संदीप सिंह लैब टेक्नीशियन, जेल के फ़ार्मसिस्ट- अंसारी, प्रदीप कुमार, राजेश सिंह तथा बी॰ एस॰मुकुंद, प्र० जेल अधीक्षक, उपकारापाल बद्री पाण्डेय, केदारनाथ शुक्ला, तालेवर प्रसाद गौतम एवं रामदास यादव, चीफ़ हेड वार्डर श्रीराम यादव, महिला हेड वार्डर मौशमी राय एवं सुशीला शर्मा का योगदान रहा।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस है कौशांबी जेल[/penci_blockquote]
मालूम हो कि अगर जिला कारागार कौशाम्बी की तरह यूपी का हर जेलर काम करे तो वाकई जेलों की सूरत बदल जायेगी। ये हम नहीं बल्कि यहां निरुद्ध कैदियों की जी जुबानी है। बता दें कि जिला कारागार के जेलर ने पिछले वर्ष 100 कैदियों को गर्म कपड़े वितरित किये थे। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की मदद से जेल परिसर में ही महिला कैदियों के बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन कर महिलाओं के बच्चों को टीका लगवाए। अब जेल में ही कौशल विकास प्रशिक्षण, खेलकूद सहित कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इसी क्रम में यातायात माह को पर्व की तरह मानते हुए कौशांबी जेल के जेलर ने पिछले दिनों बंदियों से मिलने आने वाले लोगों को 40 हेलमेट बांटे थे। अब जेल प्रशासन जेल की प्रत्येक बैरक में बंदियों के मनोरंजन के लये एलईडी टीवी भी लगवा दिए हैं। इससे बंदियों में काफी उत्साह है।
देखें कार्यक्रम का पूरा वीडियो
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=czzLOHd8R8o&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/12/Vishwa-AIDS-Diwas-2018-Two-Prisoner-Found-HIV-Positive-in-Kaushambi-Jail-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]