उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव महाव में सोमवार सुबह गोवंश अवशेष मिलने पर पुलिस, हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों में जमकर टकराव हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने चिंगरावठी चौकी के पास सड़क पर जाम लगा दिया। स्याना थाने के कोतवाल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। भीड़ ने चौकी के बाहर खड़े पुलिस के दर्जनों वाहनों में आग लगा दी।
चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की और सामान को आग लगा दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की। इस पर ग्रामीणों ने सुबोध कुमार पर हमला बोल दिया। घटना में गोली लगने से कोतवाल सुबोध और एक युवक सुमित की मौत हो गई। बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मेरठ प्रांत में प्रेसवार्ता कर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। विहिप ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ मृतक इस्पेक्टर पर भी आरोप लगाया।
बुलंदशहर मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रात 9 बजे बैठक बुलाई है। खबर है कि इसमें गृह सचिव और एडीजी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि मंगलवार को बुलंदशहर के गुलावठी में असामाजिक तत्वों द्वारा एक बार फिर गोकशी की अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। सूचना पर पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंच कर अफवाह का खंडन किया। एस ओ ने बताया गोकशी नहीं हुई। पुलिस ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है। इसके साथ ही आज स्याना कोतवाली का चार्ज सुबोध कुमार के निधन के बाद किरणपाल सिंह ने संभाल लिया है।
बता दें कि मृतक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार एटा के रहने वाले थे। मेरठ के पल्लवपुरम में भी मृतक इंस्पेक्टर का घर है। इंस्पेक्टर सुबोध सिंह राठौर उम्र (47) गांव तरगवा, थाना जैतरा जिला एटा के रहने वाले थे। मेरठ के मोदीपुरम स्थित मकान को बेचकर कई माह पहले परिवार नोएडा सेक्टर 42 में शिफ्ट हुआ था। मृत इंस्पेक्टर के दो बेटे हैं।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=0g3Q-9eLq7Y&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/12/Vishwa-Hindu-Parishad-Press-Conference-in-Meerut-about-Bulandshahr-violence.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
इनपुट – सादिक खान
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]घटना क्रम पर एक नजर[/penci_blockquote]
➡9:00 बजे सुबह ग्रामीणों को महाव के जंगल में गोकशी की सूचना मिली।
➡9:30 बजे सुबह ग्रामीण और हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे।
➡10:00 बजे सुबह एसडीएम और स्याना कोतवाल मौके पर पहुंचे।
➡10:30 बजे सुबह कोतवाल और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई।
➡11:00 बजे सुबह ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में अवशेष लेकर चिंगरावठी चौकी रवाना।
➡11:30 बजे सुबह ग्रामीणों और पुलिस के बीच फायरिंग और पथराव शुरू।
➡12:30 बजे दोपहर डीएम-एसएसपी बुलंदशहर से घटनास्थल के लिए निकले।
➡2:00 बजे दोपहर स्याना कोतवाल की मौत की पुष्टि हुई।
➡3:00 बजे दोपहर घायल युवक सुमित की मौत की भी पुष्टि हुई।
➡3:30 बजे दोपहर आईजी, एडीजी और कमिशनर मौके पर पहुंचे।
➡4:00 बजे शाम अधिकारियों ने स्याना कोतवाली में डेरा डाला।
➡6:30 बजे शाम एडीजी-डीएम ने प्रेसवार्ता की।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]