एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर (नार्थ) विवेक तिवारी की सिपाही प्रशांत चौधरी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में चश्मदीद सना खान से पुलिस ने सादे कागज पर दस्तखत लेकर मनमानी तहरीर लिखकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज दोनों सिपाही प्रशांत और संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरकार ने मुआवजे और नौकरी का लिखित आश्वासन दिया तो परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। रविवार को अंतिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्री बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन भी पहुंचे। वहीं विवेक के परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राज बब्बर भी पहुंचे। मृतक के घर नेताओं का आना जाना लगा रहा। वहीं मृतक की पत्नी ने भी तहरीर दी है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए…[/penci_blockquote]
विवेक तिवारी के अंतिम संस्कार के बाद घर पहुंची पत्नी कल्पना तिवारी बेसुध हो गई। वह बेटी शिवी (10) और शानू (7) को देखकर चीखने लगी। कल्पना रो-रो कर कह रही थी कि अब इन बेटियों को कैसे पालूंगी। पुलिस ने पूरा घर तबाह कर दिया। इन बच्चों को लेकर कहां जाऊं… इन्हें कैसे सम्भालूं…मेरा बेकसूर पति मारा गया है, मुझे इंसाफ दिलाइये … उन्होंने तो कहा था कि मैं आधे घंटे में आ रहा हूँ…लेकिन वह पूरे परिवार को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। अब मेरे निर्दोष पति कभी वापस नहीं आएंगे। आँखों में आंसुओं का सैलाब और रोती बिलखती कल्पना को देखकर हर किसी की आंखे नम थी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मुख्यमंत्री से मुलाकात करने को कह रही थी कल्पना [/penci_blockquote]
विवेक तिवारी की पत्नी लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की बात कर रहीं हैं। हालांकि बृजेश पाठक ने विवेक तिवारी के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि वो उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाएंगे। बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सरकार के 25 लाख के मुआवजे के एलान पर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि 25 लाख मुआवजा कम है। हमें 1 करोड़ मुआवजा चाहिए। कल्पना ने कहा कि परिवार में कमाने वाले विवेक इकलौते थे। मुझे बच्चों के भविष्य की चिंता हो रही है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सिपाहियों के खिलाफ दी तहरीर[/penci_blockquote]
विवेक तिवारी की हत्या के मामले में अब उनकी पत्नी ने भी तहरीर दी है। इससे पहले विवेक तिवारी की पूर्व सहकर्मी सना खान की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई थी। पुलिस की गोली लगने के कारण मौत का शिकार हुए विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी की तरफ से आज गोमतीनगर थाना में पति की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई है। तहरीर में सिपाही प्रशांत चौधरी तथा संदीप कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की अपील की गई है। इसके साथ ही विवेक तिवारी के परिवार के लोगों ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बेशर्म पुलिस के अधिकारी लगातार बोलते रहे झूठ[/penci_blockquote]
इस हत्याकांड में विभाग की नाक बचाने के लिए बेशर्म पुलिस अधिकारी झूठ पर झूठ बोलते रहे। यहां तक कि एक सज्जन आदमी के चरित्र पर भी सवाल उठा दिए। सना की माने तो पुलिस रात भर उन्हें इधर उधर घुमाती रही। विवेक तिवारी की पत्नी लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की बात कर रहीं हैं। इसपर उन्होंने कहा कि वो उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाएंगे। बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना से हम सभी दुखी है। योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में कराने की कोशिश करेंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]