यूपी के शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा मे मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
भरवाये गए संकल्प पत्र
- विचार गोष्ठी में प्रधानाचार्य आरके दुबे ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
- उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई।
- कार्यक्रम में विद्यार्थियों से मतदान में भाग लेने के लिए संकल्प पत्र भरवाये गए।
- संकल्प पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने परिजनों को प्रेरित करने के लिए भी शपथ दिलाई गई।
- प्रधानाचार्य के निर्देशन में स्लोगन प्रतियोगिता हुई।
- मतदान को जागरूक करने वाले स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किए।
- मतदान-महादान के नारे लगाए मतदान के महत्व पर विचार रखते हुए विद्यार्थियों ने मतदान को लोकतंत्र का रक्षक बताया।
- कॉलेज की छात्रा अंशिका सिंह ने युवा एवं भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण पर विचार रखे।
- सफिया सिद्दीकी निकिता गंगवार वैष्णवी गुप्ता इत्यादि छात्राओं ने कविता के माध्यम से मतदान का महत्व बताया और अच्छे बुरे नेताओं के प्रति मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
- विचार गोष्ठी में कॉलेज के छात्र/छात्राओं समेत शिक्षकों ने भी भाग लिया।